पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई हुई। इस दौरान अधिकारियों ने सभी फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ग्रामीण और शहरी थानाक्षेत्रों के कुल 70 आवेदन प्राप्त हुए है। जिन्हे संबंधित थानाक्षेत्रों के अधिकारियों को कार्रवाई के लिये भेजा गया है। गढ़ा थाना अंतर्गत अंधमूक बायपास में आज फिर तेज रफ्तार वाहन ने एक युवक की जान ले ली। तेज रफ्तार वाहन ने युवक को ऐसी टक्कर मारी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने बायपास में जोरदार प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश के बाद जबलपुर जिले में अवैध मादक पदार्थ बेचने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। तिलवारा थाना क्षेत्र में पुलिस की वाहन चेकिंग के दौरान एक कार में भारी मात्रा में देसी शराब जप्त की गई। कार में 10 पेटियों में भरी देसी मदिरा सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । जबलपुर के घमापुर थाना क्षेत्र में देर रात गोलीबारी की घटना को दो आरोपियों के द्वारा अंजाम दिया गया वहीं पुलिस पूरे मामले ने 307 का मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है वहीं पूरे मामले में घमापुर थाना प्रभारी चंद्रकांत झा ने जानकारी देते हुए बताया कि जानू चंदवानी नाम के युवक के ऊपर दो युवकों के द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम देते हुए उसकी जांघ पर गोली मारी गई जिस पर पुलिस के द्वारा पूरे मामले में धारा 307 का मामला दर्ज किया गया है वहीं आरोपियों की तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा