सीहोर। देश के विभिन्न हिस्से समेत प्रदेश में कोरोना संक्रमण की असली वजह बने जमातियों पर कार्यवाही हुई है। इसी बीच सीहोर से एक मामला सामने आया है। जहाँ नियमों के उल्लंघन के मामले में 8 जमातियों को जेल भेज दिया है। ये सभी जमाती दिल्ली तब्लीगी मरकज से लौटकर प्रदेश के सीहोर की मस्जिदों में रुक कर धर्म का प्रचार कर रहे थे। मीडिया से बात करते हुए पुलिस ने बताया कि मेडिकल परिक्षण के बाद उन्हें होम क्वारंटाइन की सलाह दी।लेकिन उन्होंने डॉक्टर की सलाह नहीं मानी। वो बाहर घूमते रहें। जिसके बाद तीन अप्रैल को सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज किये गए। सोमवार को इन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया। वहीँ पुलिस ने कहा है कि मामला विदेश मंत्रालय के संज्ञान में है। वहां से प्राप्त निर्देशों के अनुसार अगली कार्रवाई की जाएगी।