क्षेत्रीय
12-Sep-2020

1 जिले में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या से हालात बदतर होते जा रहे हें। एक दिन में करीब 26 पाजिटिव मिलने के बाद संख्या सात सौ के पार हो चुकी है लेकिन प्रशासन के आंकड़ों में कुल पाजिटिव संख्या 695 बताई जा रही है। अस्पताल सूत्रों की माने तो अब तक जिले और अन्य जिलो से 50 से अधिक कोरोना संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैँ जबकि सरकारी आंकडों में 14 व्यक्तियों की मौत हुई है। गौरलब है कि अभी तक 464 व्यक्ति कोरोना की जंग जीतकर घर जा चुके हैं जबकि 217 व्यक्तियों को भर्तीकर उपचार किया जा रहा है। 2 कोरोना पाजिटिवों की बेतहाशा संख्या बढऩे के बाद व्यापारियों ने सेल्फ लॉक डाउन का अभियान शुरू किया है। 11 सितंबर से सर्राफा व्यावसाइयों के द्वारा अपने अपने प्रतिष्ठान बंद करने के बाद शहर की अन्य प्रतिष्ठान भी 13सितंबर से 20 सितबंर तक बंद करने का निर्णय व्यापारियों ने लिया है। छिंदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला ने बताया कि बहुमत से बंद करने का निर्णय लिया जा रहा है। व्यापारियों के द्वारा आज पंपलेट भी चिपकाए गए। और लोगों से चर्चा करके बंद की जानकारी भी दी। बता देंं कि व्यापारिक संघ ने इस दौरान दुकाने खोलने वालों को भी कड़ी चेतावनी दी है। 3 नीट की परीक्षा के लिए इंदौर ,भोपाल, जबलपुर , नागपुर सहित कई सेंटरों के लिए जिले से 654 बच्चों को उनके एक-एक अभिभावक सहित भेजा गया। राष्ट्ीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा 2020 नीट की प्रवेश परीक्षा रविवार 13 सितंबर को आयोजित हो रही है। जिसमें 23 बसें और आधा दर्जन छोटे वाहन परीक्षा सेंटर तक पहुंचकर छात्रों को परीक्षाएं दिलवाने में सहयोग करेंगे। जिला शिक्षा अािधकारी अरविंद चौरगढ़े ने बताया कि नीट परीक्षा देकर उन्ही बसों से परीक्षार्थी वापस भी आएंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने बताया कि परिवहन को लेकर उनकी सीएम से बात हुई थी जिसके बाद सीएम ने कहा था कि हर एक बच्चा परीक्षा देगा। 4 छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उईके ने मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ सहित देश में कोरोना के संकट को दूर करने के लिए आज जामसांवली हनुमान मंदिर सौसर में उपस्थित होकर हनुमान जी की पूजा अर्चना की और उन्होंने पूजा उपरांत हनुमान जी से प्रार्थना की कि शीघ्र कोरोना विषाणु के संकट से भारतवर्ष को शीघ्र मुक्त करें ।वहीं मंदिर समिति तथा स्थानीय दुकानदारों ने राज्यपाल से मंदिर को शुरू करने की मांग की। इसअवसर पर केन्द्र सरकार द्वारा नियुक्त शासकीय अधिवक्ता सत्येन्द्र ठाकुर व नवीन साहू उपस्थित थे। 5 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट की बटन दबाकर कोविड-19 की अवधि के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत पूर्ण हुये आवासों में प्रदेश के पौने दो लाख हितग्राहियों को डिजीटल गृह प्रवेश कराया । जिले में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के मार्गनिर्देशन में कोविड.19 की अवधि के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत पूर्ण हुये नवनिर्मित 4 हजार 254 आवासों में भी हितग्राहियों को उनके आवासों में गृह प्रवेश कराया गया । जिला मुख्यालय पर एनआईसी कक्ष में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंह नागेश, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एसके गुप्ता व परियोजना अधिकारी एमआर बघेल के साथ ही जिले की जनपद पंचायत मोहखेड़ के ग्राम अर्जुनवाड़ी के हितग्राहियों गणेशी धुर्वे, प्रकाश भास्कर व बसंत धुर्वे, ग्राम शिकारपुर के अविनाश मर्सकोले और ग्राम कुकड़ाचिमन की उर्मिला शेंडे ने सीधे प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम को जिले के लगभग 2 लाख व्यक्तियों ने लाइव देखा व सुना । 6 बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह आज सारना मंडल के विभिन्न गांव में अधिक बारिश से बर्बाद हुई किसानों की फसलों का निरीक्षण किया साथ ही किसानों की विभिन्न समस्याओं पर उनसे चर्चा की और किसानों को विश्वास दिलाया कि भारतीय जनता पार्टी और मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार किसानों के हर दुख दर्द की चिंता करेंगी और किसानों को हुए अति वर्षा से नुकसान की भरपाई करने में शीघ्र मदद करते हुए उनके फसलों का मुआवजा दिलाएंगी। 7 जुन्नारदेव अंतर्गत ग्राम पंचायत डूंगरिया एवं कोलिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आवास योजना के डिजिटल आनलाइन गृहप्रवेश का सीधा प्रसारण ग्राम वासियों को पंचायत भवन में दिखाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र के पंच, ग्रामीण और महिलाएं शामिल हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम पंचायत डुंगरिया के सरपंच दशरथ मामा, अमीन बेग, सचिव संतराम सरेयाम, सहायक सचिव मिथलेश, संजय, राकेश नागोतिया और अन्य का योगदान रहा। 8 स्थानीय पंजाब भवन में रेडिमेड कपड़ा व्यापारी संघ द्वारा भी बैठक लेकर 13 सितंबर से 20 सितंबर तक सेल्फ लाक डाउन करने का निर्णय लिया गया। पहले ही थोक कपडा व्यापारी संघ निर्णय ले चुका था। अब पुस्तक विक्रेता संघ ने भी पहल करते हुए बंद को समर्थन देते हुए 13 से 20 तक बंद रखने की घोषणा कर दी। साथ अलग अलग दिनों मे साप्ताहिक बंद रखने की जगह रविवार को ही साप्ताहिक बंद करने की प्रशासन से मांग भी की। 9 प्रदेश सरकार ने जेईई एवं नीट के परीक्षार्थियों के लिए निशुल्क बस सेवा प्रदान की  जिसमें जुन्नारदेव से भी परीक्षार्थियों को बैठा कर स्थानीय प्रशासन एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने रवाना किया जुन्नारदेव से नीट के परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए इंदौर, भोपाल, जबलपुर व नागपुर के लिए रवाना किया गया । 10 भीम आर्मी सेना के कार्यकारी अध्यक्ष सचिन सहारे के नेतृत्व में आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर ग्राम खेरवाड़ा के ग्रामीणों के द्वारा रेत के अवैध खनन के विरोध में कलेक्ट्रेट पहुंच कर ज्ञापन सौंपा गया । 11 जिला अस्पताल में डायलिसिस करवाने वाले मरीजों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर ज्ञापन सौंपा । उंन्होने बताया कि उनका डायलसिस हप्ते में दो बार होता है, लेकिन आज नही हो पाया क्योकि वायरस से पॉजिटिब किडनी पेशेंट का डायलिसिस होने के बाद एक दिन के लिए मशीन को बन्द किया गया। यदि उनमें से किसी को भी कोरोना संक्रमण होता है तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। 12 भारत स्काउट एवं गाइड जिला छिंदवाड़ा के द्वारा आज को शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय सोनाखार छिंदवाड़ा में राज्य मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार फिट इंडिया कार्यक्रम का आयोजन 15 अगस्त 2020 से 2 अक्टूबर 2020 तक पूरे देश में किया जा रहा है जिसमें इस कार्यक्रम के तहत देश की युवा शक्ति फिटनेस एवं बैलेंस के रास्ते पर चलना यह एक स्वस्थ भारत को सही दिशा में काम करने का अनूठा और रोमांचकारी अवसर है भारत स्काउट गाइड जिला संघ छिंदवाड़ा के द्वारा फिट इंडिया हिट इंडिया गतिविधि के माध्यम से लोगों को जानकारी दी गई । 13 जनपद पंचायत जुन्नारदेव अंतर्गत ग्राम पंचायत जुन्नारदेव में विशाला कालीमाटी रोड पर सडक़ के किनारे कुंए की तरह एक गड्ढा हो चुका है। जिससे आने जाने के दौरान कभी भी बडी दुर्घटना हो सकती है। बताया गया है कि पिछले साल भी इसी सडक पर ऐसा ही एक गड्ढा होचुका है जिसे एसडीएम, सीईओ की सतर्कता से भरवा दिया गया। लेकिन इस साल अभी तक मरम्मत नहीं की गई। अशोक वाजपेई, सलीम उद्दीन, वीरेंद्र अग्रवाल, साबिर खान, विपिन गुप्ता सहित समस्त ग्राम वासियों ने गडढे को भरने की मांग की है।


खबरें और भी हैं