1 छिन्दवाड़ा जिले अब कोरोना पाजिटिव की संख्या बढ़कर पांच हो गई । बीते दिनों इसमें से 1 संक्रमित व्यक्ति की अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से मौत हो चुकी है। आज एक केवलारी निवासी व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है इस युवक को जिला प्रशासन ने सिंगोड़ी में क्यूरोटाइन कर रखा था। उक्त व्यक्तिका नाम गोकुल राठौर उम्र 44 साल है और ये कोरोना मृतक किशनलाल का मित्र बताया जा रहा है। उक्त युवक की पहली रिपोर्ट निगेटिव आयी थी। एडीएम राजेश बाथम ने बताया कि पहले उस युवक की रिपोर्ट निगेटिव आयी थी फिर भी एहितयात न कवाराइन्ट न के रखा गया था। उंन्होने बताया कि मृतक किशनलाल इवनाती के पिता रमेश की दूसरा सैम्पल भी जांच के लिए गया था । और वह भी पॉजिटिब ही है, वही बहन और जीजा की दूसरी रिपोर्ट के लिए सैम्पल भेजा जा चुका है और एक दो दिन में रिपोर्ट आ जायेगी। 2 घर के सामने से खेल रहे तीन बच्चों के गायब होने के बाद पुलिस को सफलता हाथ लगी है. मामले में पुलिस ने तीनों बच्चों को बरामद कर लिया है. इसके साथ ही एक संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों बच्चों को बरामद करने में सफलता हासिल की. 3 लॉक डाउन के कारण कई इलाकों में लोग जहां-तहां फंसे हुए है। मध्यप्रदेश सरकार उन्हें लाने का प्रयास कर रही है। छिंदवाड़ा जिले से 400 लोग सत्य साईं के दर्शन के लिए आंध्रप्रदेश गए थे। लॉकडाउन के कारण ये लोग वहां फस गए थे। जिन्हे वापस लाने के लिए छिंदवाड़ा प्रशासन द्वारा लगभग 12 से 13 बसे छिन्दवाड़ा से आंध्रप्रदेश भेजी थी। जो आज इन लोगो को वापस अपने शहर पहुची । इसमें लगभग 400 श्रद्धालु थे। सातनूर चेक पोस्ट पर सभी लोगो का डॉक्टरों की टीम ने चेकअप किया। जिसके बाद स्थानीय प्रशासन की मदद से इन लोगो को अपने अपने घर भेज दिया गया। इन्हे 14 दिन के लिए क्वारंटीन में रहना होगा । 4 जिला कलेक्टर द्वारा मुख्य एवम गौण खनिज की खदानों को पुनः संचालित करने के सम्बंध में खनिजो के परिवहन में उपयोग की जा रही इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसिट पास को लॉक डॉउन के समय मे वाहनो का परिवहन पास मानने के आदेश जारी किए गए है। शुक्रवार को जारी आदेश के अनुसार वाहन में चालक के अलावा एक ही व्यक्ति और होगा। दोनो ही मास्क पहनेंगे। वाहन में सेनेटाईअजर रखना होगा। 5 बाबासाहेब के खिलाफ मे फेसबुक पर अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में अनुसूचित जाति के संगठनों के द्वारा एवं अनुसूचित जाति सेल के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं जिला एस सी सेल के जिलाअध्यक्ष गुरूचरण खरे व एस सी सेल के समस्त जिले के पदाधिकारियों और सौंसर क्षेत्र के भारतीय बौद्ध महासभा,कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ, समता सैनिक दल, आदि संगठनों के द्वारा संपूर्ण जिले में भाजपा नेता पप्पू पांडे पर कार्यवाही करने को लेकर ज्ञापन दिए थे। गुरूचरण खरे ने बताया कि 10 दिनों की कुम्भकर्ण नींद से प्रशासन ने विषय को गंभीरता से लेते हुए 23 अप्रैल की पप्पु पांडे पर एस सी एस टी एक्ट के तहत मुकदमा कायम किया गया। 6 जहां एक तरफ मध्य प्रदेश कोरोनावायरस को लेकर लड़ रहा है वही दूसरी ओर छिंदवाड़ा सब्जी मंडी में सोशल डिस्ट्रेसिंग का पालन करवाते हुए मंडी के अधिकारी दिखाई दिए मंडी के अधिकारियों का कहना है कि हर 3 दिन 4 दिन में मंडी खुलने के कारण भीड़ ज्यादा हो रही है जिसका पालन करवाना हमारा दायित्व है आज भी यही देखने को मिला की मंडी के अधिकारी सोशल डिस्टिक का पालन करवाते मंडी के अंदर दिखाई दिए 7 कोरोना संक्रमण के चलते जिला प्रसाशन के द्वारा जारी निर्देशो के अनुसार 25 अप्रैल को दूधवाले एवं पेपर वाले रोज की तरह सुबह में दूध एवं पेपर घर-घर सप्लाई करेंगे l. समस्त मेडिकल स्टोर रोज की भांति खुले रहेंगे । जबकि सुबह 8 बजे से दोपहर 01 बजे तक थोक सब्जी मंडी खुली रहेगी। थोक सब्जी मंडी से केवल फुटकर सब्जी वालों को सब्जियों का विक्रय किया जाएगा। गाँधीगंज स्थित थोक किराना की दुकानें पूर्णता बंद रहेगी । फुटकर किराना की दुकाने सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक ही खुली रहेगी। ये समस्त फुटकर किराना व्यापारी केवल होम डिलेवरी से ही किराना सामान सप्लाई करेंगे। 8 शुक्रवार को गुलाबरा गलीं नंबर 14 में राशन दुकान खुलते ही काफी भीड़ देखने को मिली पुलिस प्रशासन ने तुरंत मौके पर मौजूद होकर सोशल डिस्टेंस का पालन कराकर व्यवस्था बनवाई । 9 वन ग्राम कन्हान में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए ग्रामीण जनता को मास्क वितरित किए गए। वायरस से बचने की सुरक्षात्मक जानकारियां दी गई। वन मंडल अधिकारी आलोक पाठक अनादि बुधौलिया परासिया के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी एन आर शिवहरे ने वनग्राम में ग्रामीणों को मास्क और साबुन वितरित किया गया। इस अवसर पर डिप्टी रेंजर अमीन उद्दीन खिलजी वनरक्षक अनिल राठौड़ मनोज रघुवंशी उपस्थित रहे। 10 कोरोना वायरस के चलते जहां पूरे देश में लॉक डाउन चल रहा है वहीं आजीविका चलाने मजदूर मनरेगा में मजदूरी कर रहे हैं। उमरेठ तहसील मुख्यालय में स्थानीय निकाय ग्रामपंचायत, द स्माईल हेल्प फाउंडेशन सहित प्रशासन के अधिकारी ऐसे मजदूरों को जगह-जगह उनके कार्यस्थल पर पहुंचकर उन्हें सेनेटाइजर एवं मास्क का वितरण कर उनको सामाजिक दूरी बनाने रखने की अपील भी कर रहे हैं। इसी क्रम में मरेठ में चल रहे निर्मल नीर निर्माण कार्य मे मजदूरी कर रहे मजदूरों को मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण कर कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में जानकारियां दी। 11 शुक्रवार को लोगों को परमिशन दिए जाने को लेकर केलेक्ट्रेट में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते देखा गया । इस दौरान लोगो को कलेक्ट्रेट के अंदर जाने की अनुमति नहीं थी, ऑफिस के बाहर ही लोगो को परमीशन दी गई । 12 डब्ल्यूसीएल कन्हान क्षेत्रीय चिकित्सालय के डॉ वसु के इमरजेंसी रेट फार्म भरने के बाद भोपाल से लौटे थे। जिसको लेकर हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने डॉक्टर को होम क्वारेंटाइन करने की मांग करते हुए पुलिस में शिकायत कर दी। जिसको लेकर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।कन्हान क्षेत्र के चिकित्सालय में पदस्थ डॉ बसु भोपाल किसी हॉस्पिटल में गए थे। लौटते समय अपनी बेटी को साथ में ले आए। 13 स्वामीसलैया डिपो वनविभाग की लकड़ी ले जाता ट्रक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलटा । प्राप्त जानकारी के अनुसार देलाखारी से वन विभाग के स्वामी सलैया डिपो में वनउपज लकड़ी के लड्डों को ले जाता ट्रक बटकाखापा के देवरी हरद नदी के पास अनियंत्रित होकर लगभग साढ़े 12 बजे बीच सड़क पर पलट गया जिसमें कोई जनहानी तो नहीं हुई लेकिन आवागमन में दिक्कतें आ रही है । 14 सौंसर कृषि उपज मंडी में शुक्रवार से कपास की खरीदी सीसीआई के द्वारा फिर से शुरु हुई । मंडी प्रशासन की ओर से बताया गया कि जिन किसानों का पंजीयन हुआ ऐसे 15 किसानों को सर्वप्रथम कोरोना महामारी के चलते सैनिटाइज और हैंड वाश किया गया । वहीं शासन की गाइडलाइन और नियमों के चलते सोशल डिस्टेंस के आधार पर कपास की खरीदी की प्रक्रिया की शुरुआत की गई। किसानो से सोशल डिस्टेंस और मास्क का उपयोग करने कहा गया। 15 सौंसर के ग्राम पारडसिंगा में दो लोग महाराष्ट्र से आये थे और सीधे घर चले गये जिसमें घर के दो सदस्य थे ऐसे चार लोगो को शेल्टर होम मे रखा है। शेल्टर होम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पारडसिंगा के एक कमरे को बनाया है। 16 जुन्नारदेव की प्रगति बचत सखी समिति वार्ड नंबर 17 में सत्तू लड्डू वितरित किए गए । आंगनवाड़ी केंद्र 14 ,15, 17 ,18 के 3 से 5 वर्ष के बच्चों गर्भवती महिलाओं कमजोर बच्चों को वितरित सत्तू केंलड्डू बांटे। 17 कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए अमरवाड़ा विकासखंड की ग्राम पंचायत पोनार को सैनिटाइज करने का कार्य मनअंश विकास समिति के द्वारा पंचायत के सहयोग से किया गया ।संस्था के मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्य में ग्राम वासियों ने भी संपूर्ण सहयोग प्रदान किया । 18 कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ.शर्मा द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेश में छूट की कंडिकाओं के अनुसार जिले के सभी बुक स्टोर्स संचालक संबंधित अभिभावकों के निवेदन पर उनके बच्चों के लिये होम डिलेवरी के माध्यम से कापी, पुस्तकें और स्टेशनरी सामान को विक्रय कर सकेंगे । इसी प्रकार जिले के सभी कुम्हार सुराही और मटका का निर्धारित समय पर ठेलों पर विक्रय कर सकेंगे । इन दोनों छूटों के लिये संबंधित अनुविभागीय दंडाधिकारी अपने अनुविभाग में स्थानीय व्यवस्था बनायेंगे । साथ ही वानिकी गतिविधियां जैसे पौधारोपण, क्षेत्र तैयारी, अग्निसुरक्षा कार्य, वनवर्धनिक कार्य और इससे संबंधित परिवहन के कार्यो पर छूट रहेगी । शेष आदेश पूर्ववत रहेगा । 19 केंद्रीय विद्यालय में कक्षा दसवीं की छात्रा अंशिका भट्ट ने लॉक डाउन के दौरान सोशल डिसेंट का पालन करते हुए अपना जन्मदिन पक्षियों को समर्पित किया। उंन्होने पिता पर्यावरण मित्र अरविंद भट्ट एवं पूरे परिवार के साथ सुरभि कॉलोनी चंदननगर में जलपात्र का वितरण किया।अंशिका ने सबसे निवेदन किया कि भीषण गर्मी में अपनी-अपनी छतों पर पक्षियों के लिए दाना-पानी रखें जिससे कि पक्षी अपनी भूख और प्यास आसानी से मिटा सके । 20 ठेकेदार एसोसिएशन द्वारा शुक्रवार को नरसिंहपुर नाके से गरीब असहाय एवं रोज कमाने खाने वाले रिक्शा चालकों को खाद्य सामग्री के लिए समस्या हो रही ऐसे लोगों की लिस्ट तैयार कर अपने-अपने क्षेत्र में सदस्यों द्वारा 1000 किट तैयार की गई। एसोसिएशन के सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में गरीब असहाय लोगों को खाद्य सामग्री वितरित करेंगे । 21 इग्नू क्षेत्रीय केंद्र जबलपुर द्वारा आज छात्र सहायता सेवा विषय पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन किया गया जिसमें जबलपुर क्षेत्रीय केंद्र के अंतर्गत आने वाले छिंदवाड़ा सहित 20 जिलों के अध्ययन केंद्रों के प्रभारी सम्मिलित हुए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा आयोजित की गई बैठक में विशेष रुप से क्षेत्रीय केंद्र जबलपुर के क्षेत्रीय निदेशक डॉ एस श्रीनिवास , सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर हरीश केवट, डॉक्टर विवेक श्रीवास्तव, डॉक्टर अनीता पहाड़िया के विशेष मार्गदर्शन में आयोजित की गई। इस मीटिंग में लाक डाउन के चलते विद्यार्थियों को किस प्रकार से टेलीफोनिक व्हाट्सएप के द्वारा अध्यापन कराया जाए ।