खेल
04-Aug-2020

जॉन डेली और विजय सिंह अगले हफ्ते अमेरिका के टीपीसी हार्डिंग पार्क में होने वाली पीजीए गोल्फ चैंपियनशिप से हट गए हैं. डेली स्वास्थ्य कारणों से पीजीए आफ अमेरिका से हट गए हैं. वहीं दो बार के पीजीए चैंपियन विजय सिंह ने चोट के कारण टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के किट स्पॉन्सर की तलाश तेज कर दी है. बोर्ड ने सोमवार को नया किट स्पॉन्सर और ऑफिशियल मर्चेंडाइजिंग पार्टनर तय करने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की. भारतीय क्रिकेट टीम की मौजूदा जर्सी स्पॉन्सर नाइकी का करार अगले महीने खत्म हो रहा है. कंपनी ने बोर्ड से 370 करोड़ रुपए में 4 साल की डील की थी. इसमें 85 लाख प्रति मैच फीस और 30 करोड़ की रॉयल्टी भी शामिल थी. नाइकी कंपनी डील के मुताबिक, भारतीय टीम को शूज, जर्सी और अन्य सामान मुफ्त में देती है. पहली बार बोर्ड की 2006 में कंपनी से डील हुई थी. अमेरिका में ब्रेड केसेलोवस्की ने न्यू हैंपशर मोटर स्पीडवे में नैसकार सत्र की तीसरी और करियर की 33वीं जीत दर्ज की. टीम पेंसके केसेलोवस्की ने कड़े मुकाबले डेनी हैमलिन को 1.647 सेकेंड से पछाड़ा. इस रेस में मार्टिन ट्रुएक्स जूनियर ने तीसरा स्थान हासिल किया. टायर से जुड़ी पेनल्टी के कारण मार्टिन को ग्रिड पर काफी पीछे से शुरुआत करनी पड़ी थी, लेकिन वह जोरदार वापसी करने में सफल रहे. भारत की सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने कहा कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर खिलाड़ियों को खाली स्टेडियम में खेलने का आदी होना चाहिए, जो नई सामान्य चीज होने वाली है. इस महामारी के फैलने के कारण मार्च से दुनिया भर की खेल प्रतियोगिताएं प्रभावित हुई हैं. कोरोनावायरस के कारण इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होने जा रहा है. टूर्नामेंट की मंजूरी के साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने चीन की मोबाइल कंपनी वीवो से टाइटल स्पॉन्सरशिप को भी जारी रखा है. इस कारण राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) समेत कई संगठन आईपीएल का बायकॉट करने की बात कर रहे हैं. संघ से जुड़े संगठन स्वेदशी जागरण मंच ने कहा कि एक तरफ भारतीय सैनिक सीमा पर चीन से लड़ रहे हैं. वे देश के लिए अपनी जान की बाजी लगा रहे हैं. हम अपने सैनिकों का समर्थन करते हुए चाइनीज कंपनियों और उनके सामान का बायकॉट कर रहे हैं. ऐसे में बीसीसीआई ने अपना करार जारी रखते हुए भारतीय सैनिकों का अपमान किया है. स्टार गोल्फर जस्टिन थॉमस रविवार को फेडएक्स सेंट ज्यूड आमंत्रण गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब जीतकर जून 2018 के बाद पहली बार दुनिया के नंबर एक गोल्फर बन गए. थॉमस ने गत चैंपियन ब्रूक्स कोपका को पछाड़कर विश्व गोल्फ चैंपियनशिप में जीत दर्ज की. नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान पटियाला और चेन्नई की सीएसएस-एसआरआईएचईआर (खेल विज्ञान केन्द्र, श्री रामचंद्र उच्च शिक्षा और अनुसंधान संस्थान) ने सोमवार को ‘खेल फिजियोथेरेपी और खेल पोषण’ का छह महीने का ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू किया. भारत के जेहान दारूवाला रविवार को स्प्रिंट रेस में चैथे स्थान पर रहे, जो फिया फार्मूला टू रेसिंग चैंपियनशिप में उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. जेहान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतिम तीन लैप में छह ड्राइवरों को पीछे छोड़ा. जेहान इससे पहले अपनी कार से क्लच को लेकर जूझ रहे थे और शनिवार को हुई रेस में सातवें स्थान से शुरुआत करने के बावजूद 12वां स्थान ही हासिल कर पाए. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि आगामी आई लीग सत्र में दिल्ली की दो टीमें हो सकती हैं. एआईएफएफ ने हाल ही में दिल्ली, रांची, जयपुर, जोधपुर, भोपाल, लखनऊ और अहमदाबाद जैसे शहरों से बोलियां मंगवाई हैं जो आई लीग में नहीं हैं. भारत को थॉमस और उबेर कप फाइनल्स के संशोधित कार्यक्रम में आसान ड्रॉ दिया गया है. डेनमार्क के आरहूस में तीन से 11 अक्तूबर तक होने वाले टूर्नामेंट का सोमवार को कुआलालंपुर में ड्रॉ निकाला गया. भारतीय पुरुष टीम को ग्रुप सी में 2016 के चैंपियन डेनमार्क, जर्मनी और अल्जीरिया के साथ रखा गया है. महिला टीम को 14 बार की विजेता चीन, फ्रांस और जर्मनी के साथ ग्रुप डी में रखा गया है.


खबरें और भी हैं