क्षेत्रीय
26-Aug-2023

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में उत्तराखण्ड संस्कृत आकदमी की सामान्य समिति की 09वीं बैठक की अध्य़क्षता करते हुए देवभाषा संस्कृत के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि देवभूमि उत्तराखण्ड में संस्कृत भाषा के विकास में समेकित प्रयास हों। संस्कृत अकादमी द्वारा इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने इस दिशा में और अधिक प्रयासों की भी जरूरत बतायी। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड में निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी. षणमुगम की अध्यक्षता में सचिवालय में आरओ और एआरओ के लिए ट्रेनिंग आयोजित की गई। इस ट्रेनिंग कैंप में प्रदेश के सभी 13 जिलों में से 12 जिलों के निर्वाचन अधिकारी और उप निर्वाचन अधिकारी शामिल हुए। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा कल हरिद्वार दौरे पर रहेंगे. जिसको लेकर आज ऋषिकुल ऑडिटोरियम में जिला प्रशासन के अधिकारियों और भाजपा पदाधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण किया. कार्यक्रम स्थल पर होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात की तैयारी की तैयारी पूरी की गई है भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य युवा मोर्चा रोहन शगल ने बताया की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ऋषिकुल परिसर में आकर वृक्षारोपण करेंगे. उसके बाद बूथ नंबर 154 के कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे. किच्छा के उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा से आज हरियाणा से पहुंचे रिटायर्ड मेजर चंद्रकांत सिंह ने अपनी भूमि के मामले में एक शिकायती पत्र सौंपा है जिसमें उन्होंने कहा है कि ग्राम रुद्रपुर सानी भूमिदारी खेतों में पेड़ खड़े हैं भूमि पर खड़े पॉपुलर के पेड़ों को ठेकेदार द्वारा काटने का प्रयास किया जा रहा है मुख्तारेखास द्वारा सूचना देने पर पॉपुलर काटने का काम रोक दिया गया था आशंका है कि उसके सारथी मौका मिलते ही पुनः पॉपुलर के पेड़ों की कटान कर मौके को स्थिति को परिवर्तित कर सकते हैं। न्यायालय के आदेशों के तहत प्रशासन राष्ट्रीय राजमार्ग से अतिक्रमण को हटाने का काम कर रहा है। आज मंडल मुख्यालय पौड़ी में 30 अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चला । प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई से कई जगह लोगों को पीड़ा भी पहुंची। ऐसा वाकया श्रीनगर रोड पर सीएसडी कैंटीन से आगे वाले मोड पर दिखाई दिया जहां अतिक्रमण के खिलाफ हुई करवाई भवन स्वामी ने सवाल खड़े कर दिए इस दौरान बिलखती महिला का कहना था कि बिना नोटिस के ही उनके घर के सामने अतिक्रमण के नाम पर बुलडोजर चला दिया गया जिसमें नाले पर पड़ी नगर पालिका द्वारा डाली गई स्लेप तथा भवन का पुस्ते को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। महिला ने बताया कि विभाग द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया है कि इसे जल्द ठीक करवा दिया जाएगा। लेकिन महिला का सवाल यह था कि अगर उनके मकान कुछ छति पहुंचती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा।


खबरें और भी हैं