मनोरंजन
02-Feb-2023

बैंडेज से बंधा SRK का चेहरा! पागल हुए फैंस पठान तो शुरुआत थीअसली रिकॉर्ड्स तो अब बनेंगे पठान के हिट होने के बाद शाहरुख खान के सितारें बुलंदियों पर हैं। अब उनकी अगली फिल्म जवान के सेट से एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें उनका चेहरा बैंडेज से बंधा हुआ है। फिल्मफेयर के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल ने ये तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में SRK का चेहरा बैंडेज से बंधा नजर आया। तू झूठी मैं मक्कार का गाना तेरे प्यार में आउट रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की रोमांटिक ड्रामा फिल्म तू झूठी मैं मक्कार जल्दी रिलीज होने वाली है। अब हाल ही में तू झूठी मैं मक्कार का नया गाना तेरे प्यार में रिलीज हो गया है। इस गाने में रणबीर और श्रद्धा की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। तू झूठी मैं मक्कार का गाना तेरे प्यार में एक रोमांटिक सॉन्ग है जिस स्पेन के कई बेहतरीन लोकेशन पर शूट किया है। यश चोपड़ा पर बेस्ड डॉक्यू-सीरीज का ट्रेलर रिलीज हुआ यश चोपड़ा पर आधारित डाक्यू-सीरीज द रोमांटिक्स का ट्रेलर जारी हो गया है। इस सीरीज के माध्यम से बॉलीवुड के फादर ऑफ रोमांस कहे जाने वाले यश चोपड़ा को ट्रिब्यूट दी जाएगी। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि यश चोपड़ा की सुपरहिट फिल्मों की झलक दिखाई गई है। पैसा ना देने के आरोपों पर TMKOC मेकर्स का रिएक्शन टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा बेहद सुर्खियों में है। बीते दिनों ये खबरें सामने आईं थी कि मेकर्स ने शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेष लोढ़ा का बकाया पैसा नहीं दिया है। जबकि उन्हें शो छोड़े 6 महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। अब इस मामले पर TMKOC के मेकर्स की तरफ से प्रोजेक्ट हेड सुहेल रमानी का रिएक्शन सामने आया है। मीडिया से बातचीत में सुहेल ने इन सभी खबरों को गलत बताया है। इतना ही नहीं उन्होंने शैलेष पर आरोप लगाया है कि कई बार कहने के बावजूद भी वो पेपर साइन करने नहीं आए और ना ही उन्होंने अपनी पेमेंट ली।


खबरें और भी हैं