राष्ट्रीय
13-Feb-2021

दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में शुक्रवार रात भूकंप का जोरदार झटका महसूस किया गया। उस वक्त कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शिकागो यूनिवर्सिटी के छात्रों से ऑनलाइन संवाद कर रहे थे। बहराहल, राहुल जब बोल रहे थे तो उन्हें झटका महसूस हुआ। उन्होंने अपने वक्तव्य के बीच ही कहा- लगता है भूकंप आया है। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज दिल्ली के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने बताया कि वैक्सीन लगाने के बाद कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी 8 महीने या इससे अधिक समय तक रह सकती है। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक लंबे वक्त तक सुरक्षा के लिए तेजी से काम कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के टीकाकरण की शुरुआत मार्च से हो सकती है। कोरोना पर नेशनल टास्क फोर्स के सदस्य गुलेरिया ने सोशल मीडिया पर कई सवालों के जवाब भी दिए। किसान आंदोलन को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के सुर बदले-बदले नजर आ रहे हैं। करीब 2 महीने पहले किसान आंदोलन को लेकर चिंता जताने वाले ट्रूडो ने अब इस मुद्दे पर सरकार की तारीफ की है। भारत के विदेश मंत्रालय के मुताबिक ट्रूडो ने कहा है कि भारत सरकार ने आंदोलन से निपटने के लिए बातचीत का तरीका चुना, इससे लोकतंत्र को फायदा होगा। उन्होंने कनाडा में भारतीय डिप्लोमैट्स को सुरक्षा मुहैया करवाने की अपनी जिम्मेदारी को भी माना है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को देश का पहला सीएनजी ट्रैक्टर लॉन्च किया। यह एक पुराना डीजल ट्रैक्टर था, जिसे सीएनजी में बदला गया। इसे रॉमैट टेक्‍नो सॉल्‍यूशन और टोमासेटो एकाइल इंडिया ने मिलकर डेवलप किया है। दावा किया जा रहा है कि इसके इस्तेमाल से किसान ईंधन की लागत पर सालाना 1 से डेढ़ लाख रुपए तक की बचत कर सकेंगे। फिलहाल इसके खर्च के बारे में कोई ऐलान नहीं किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने ट्विटर-फेसबुक पर फेक न्यूज और भड़काऊ मैसेज रोकने की मांग वाली एक याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई की। अदालत ने इस मामले में केंद्र सरकार और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को नोटिस जारी किया है। उन्हें ऐसी व्यवस्था बनाने के लिए कहा है, ताकि इस तरह की खबरों और मैसेज को रोका जा सके। बोगस (फर्जी) अकाउंट्स पर भी कार्रवाई करने के लिए कहा। बामियान बुद्ध प्रतिमाओं के नष्ट होने के बाद दुनिया में बुद्ध की सबसे ऊंची तीन प्रतिमाएं लद्दाख के करगिल जिले में हैं। इन्हें मैत्रेय बुद्ध के नाम से जाना जाता है। इसके अलावा लद्दाख में करीब साढ़े पांच सौ ज्यादा स्थानों पर भित्ति चित्र भी हैं, जिनका संरक्षण एएसआई करने जा रहा है। इन्हें एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित भी किया जाएगा। केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि इन सांस्कृतिक विरासतों की कल्चरल मैपिंग का काम शुरू कर दिया गया है। जल्द ही एएसआई इन्हें अपने अधीन लेकर इनके संरक्षण का काम शुरू करेगी। सूत्रों के हवाले से खबर है कि रक्षा संबंधी संसदीय स्थायी समिति ने शुक्रवार को पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में गलवां घाटी और पैंगोंग झील का दौरा करने का फैसला किया है। यह वह क्षेत्र है जहां भारत और चीन की सेनाओं के बीच हिंसक गतिरोध हुआ था। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम की अध्यक्षता में 30 सदस्यीय समिति के सदस्य मई के अंतिम हफ्ते में या जून में पूर्वी लद्दाख क्षेत्र का दौरा करना चाहते हैं। राहुल गांधी भी इस समिति के सदस्य हैं। पिछले 77 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसान संगठनों ने कहा कि रोटी को तिजोरी की वस्तु नहीं बनने देंगे और न ही भूख का कारोबार होने देंगे। किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार की किसान विरोधी और कॉरपोरेट के हक में है। इस बात से भी सरकार की मंशा स्पष्ट हो जाती है कि पहले बड़े बड़े गोदाम बनाए गए, फिर कानून लाए गए। संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि सरकार ने संसद में जवाब दिया कि किसान आंदोलन के दौरान मृतकों को सहायता देने पर विचार नहीं किया जा रहा है। बृहस्पतिवार को संसद में जब किसानों को श्रद्धांजलि दी जा रही थी, भाजपा और सहयोगी दलों के सासंदों ने असंवेदनशीलता दिखाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 फरवरी को देश के दो दक्षिणी राज्य तमिलनाडु और केरल का दौरा करेंगे। इस दौरान वह चेन्नई में कई प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से कहा गया है कि चेन्नई के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी सेना को अर्जुन मुख्य युद्धक टैंक भी सौंपेंगे। इसके अलावा कोच्चि में वह विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे। एक उच्च स्तरीय बैठक में रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में भारतीय सेना में 118 अर्जुन मार्क 1ए टैंक को शामिल करने की मंजूरी दी है, जिसकी कीमत लगभग 8,400 करोड़ रुपए है। रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत ने पूर्वी लद्दाख के पैंगोंग त्सो (झील) इलाके में सैनिकों को पीछे हटाने की प्रक्रिया पर समझौता करते हुए किसी भी इलाके से दावा नहीं छोड़ा है। वहीं, देपसांग, हॉट स्प्रिंग्स और गोगरा सहित अन्य लंबित समस्याओं को दोनों देशों के सैन्य कमांडरों के बीच आगामी वार्ताओं में उठाया जाएगा। सरकार का यह बयान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की उस टिप्पणी के बाद आया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि श्सरकार ने भारत माता का एक टुकड़ा चीन को दे दिया।श्


खबरें और भी हैं