डिजिटल प्रेस क्लब एवं पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्री के संयुक्त बैनर तले भोपाल में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें डिजिटल मीडिया और बदलता मध्य प्रदेश विषय पर वरिष्ठ पत्रकारों और अतिथियों ने प्रकाश डाला। कार्यशालामें जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शामिल हुए । इस दौरान जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि प्रेस क्लब इस परिचर्चा का निचोड़ सरकार को दे ताकि इस पर काम किया जा सके। वेब साइट के लिए विज्ञापन बंद हुए थे, लेकिन अब इसका प्रस्ताव हमने मुख्यमंत्री को भेज दिया है और जल्द इन्हें वेब के लिए शुरू कर दिया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया में फेक न्यूज़ पर चिंता जताई। उन्होने कहा कि फेक न्यूज के खिलाफ रेगुलेशन की जरुरत है। इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग के आयुक्त पी नरहरि , वरिष्ठ पत्रकार अमृता राय, भी शामिल हुई ।