#jabalpurnews #jabalpurcrime #mppolice जबलपुर करमेता स्थित स्टार सिटी के सामने बने हुए फर्नीचर गोदाम में देर रात लगी भीषण आग लगभग 35 लाख का फर्नीचर जलकर हुआ राख मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड गाड़ी लेकिन किसी कारण बस नोजल पाइप ना चलने से क्षेत्र जनों में आक्रोशित होकर गाड़ी में किया पथराव कांच टूटा हुआ अंदर ईंट के पत्थर गाड़ी में पड़े हुए जबलपुर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी ने माल्यार्पण किया । भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Dr. Shyam Prasad Mukherjee) की पुण्यतिथि है। ऐसे में मध्य प्रदेश के कई जिलों में बीजेपी के हर बूथ पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जबलपुर संस्कारधानी जबलपुर में 32 में दीक्षा दिवस मनाया गया जैन धर्म के पल्लवन पालन में मध्यप्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में माना जाता रहा है। राज्य के संस्कारधानी जबलपुर सहित सागर नगर ने जैन धर्म को अतुलनीय योगदान दिया है। जबलपुर की उत्तरमध्य विधानसभा अंतर्गत दमोहनाका शांतिनगर में 20 दिन पहले खोली गई शराब दुकान का लगातर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है इसी कड़ी में आज कांग्रेस के विधायक विनय सक्सेना और भाजपा के पूर्व मंत्री शरद जैन के द्वारा शराब दुकान को शांतिनगर से हटाकर अन्य जगह शिफ्ट करने की मांग कर सामूहिक धरना प्रदर्शन दुकान के सामने दिया गयाजहाँ इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओ के द्वारा प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई जबलपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया की गोहलपुर पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि खजरी खिरिया वाईपास तरफ से सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार में अधिक मात्रा में अवैध शराब लोड कर गोहलपुर तरफ लायी जा रही है सूचना पर टीम गठित करते हुए कुदवारी चौराहा पर दबिश दी गई जहां खजरी खिरिया तरफ से मुखबिर के बताये अनुसार कार आती दिखी कार को रोकने का प्रयास किया उक्त कार चालक कार को तेजी से चलाते हुये भगाने लगा जिसका पीछा किया उक्त कार को संस्कार परिसर के आगे खेत मे जाने वाले रास्ते में खड़ी कर चालक झाड़ियों तरफ भाग गया जिसकी तलाश करने पर नहीं मिला उत्तर प्रदेश की धर्म नगरी ललितपुर के महरौनी में ज्ञान तीर्थ पण्डित टोडरमल स्मारक ट्रस्ट जयपुर के कुशल मार्ग दर्शन में चल रहे पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की 23 जून को नेमी प्रभु के निर्वाण अर्थात मोक्ष कल्याणक साथ के साथ पूर्णता हुए। इस अवसर शौरीपुर नगरी से नवीन जिन मंदिर महावीर स्वामी दिगम्बर जिनालय तक श्रीजी की भव्य शौभायात्रा निकाली गई। जहां प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्रह्मचारी अभिनंदनजी शास्त्री के निर्देशन में जिनबिंम्बों सहित मां जिनवाणी एवं आचार्य भगवंतों के चरण विराजमान कर जिनालय एवं स्वाध्याय भवन का उदघाटन किया गया।