राष्ट्रीय
24-Aug-2022

देश में मचा हड़कंप! देश में मचा हड़कंप! CBI और ED की छापे मारी CBI और ED की टीमें 22 ठिकानों पर छापे मार रही CBI और ED की टीमें बुधवार को देश में 22 ठिकानों पर छापे मार रही है। CBI की टीमों ने बिहार में राजद के 5 नेताओं के घर छापा मारा। इनमें 2 राज्यसभा सांसदों के अलावा पूर्व विधायक और राजद के फाइनेंसर अबु दोजाना भी शामिल हैं। यह मामला जमीन के बदले रेलवे में रोजगार घोटाले से जुड़ा है। राजद ने बिहार में फ्लोर टेस्ट से ठीक पहले पड़े इन छापों को बदले की कार्रवाई बताया है। उधर, ED ने खनन घोटाले में एक्शन लिया है। झारखंड में रांची, दिल्ली और तमिलनाडु में 17 जगहों पर ED की रेड जारी है। झारखंड के CM हेमंत सोरेन के करीबी रहे प्रेम प्रकाश के रांची स्थित ठिकानों पर ED छानबीन कर रही है। चिकित्सा जांच के लिये जल्द ही विदेश जाएंगी सोनिया Congress President Sonia Gandhi कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी लंबे समय से बीमारी से जूझने के बाद अब अपनी चिकित्सा जांच के लिये जल्द ही विदेश जाएंगी. इस दौरान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी उनके साथ जाएंगे. बच्चों के बीच 'टोमेटो फ्लू' के 82 मामले सामने केंद्र सरकार (GOI) ने देश में बच्चों के बीच 'टोमेटो फ्लू' (Tomato Flu) के 82 मामले सामने आने के बाद मंगलवार को राज्य सरकारों को एहतियाती उपायों का पालन करने का निर्देश दिया. केंद्र ने इस बात पर भी जोर दिया कि इस वायरल रोग (Viral Disease) के इलाज के लिए कोई विशिष्ट दवा नहीं है. बीजेपी विधायक टी राज सिंह को कोर्ट ने दी जमानत पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार बीजेपी विधायक टी राज सिंह (T.Raja Singh) को कोर्ट ने जमानत दे दी जिसके बाद उनकी रिहाई के आदेश देते हुए रिहा कर दिया गया. शेयर बाजार में एनडीटीवी के शेयरों में बड़ा उछाल अदाणी ग्रुप की एनडीटीवी मीडिया ग्रुप में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने की खबरों के बाद बुधवार को शेयर बाजार में एनडीटीवी के शेयरों में बड़ा उछाल देखने को मिला। एनडीटीवी के शेयरों पांच प्रतिशत तक की बढ़ोतरी आई। इसी के साथ कंपनी के शेयर दिन के अपर सर्किट को छू गए।


खबरें और भी हैं