मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 मार्च को शाहगंज के गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान वे शाहगंज में 46 करोड़ रूपए से अधिक के निर्माण एवं विकास कार्यों का शिलान्यास तथा लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान शाहगंज में 38 करोड़ 81 लाख रूपए के निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान 9 करोड़ 90 लाख रुपए की लागत से मुख्य मार्गों पर डिवाइडर निर्माण कार्य तीन करोड़ 99 लाख रूपए की लागत से उत्कृष्ट हाट बाजार निर्माण कार्य तीन करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से नवीन बस स्टैंड निर्माण कार्य दो करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से वार्ड क्रमांक-8 में नवीन सामुदायिक भवन का निर्माण 52 लाख 99 हजार रुपए की लागत से कायाकल्प अभियान अंतर्गत रेस्ट हाउस रोड से पुराना बाजार पहुंच मार्ग तक एवं बकतरा रोड से अकोला रोड पहुंच मार्ग तक सीसी रोड मजबूतीकरण कार्य 27 लाख 72 हजार रुपए की लागत से सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति स्थापना एवं पार्क निर्माण का भूमिपूजन करेंगे।