क्षेत्रीय
रविवार को भेरुंदा नगर का गौरव दिवस भव्यता के साथ सम्पन्न हुया। गौरव दिवस के मौके पर नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया। गौरव दिवस के मौके सी एम शिवराज सिंह चौहान आपनी धर्म पत्नि साधना सिंह के साथ भेरुंदा पहुचे यहा जनता ने उनका फुलो कि बर्षा कर स्वागत किया सीएम ने जनता को सम्बोधित करते हुये कहा कि जनता कि मांग पर नसरुल्लागंज का नाम बदलकर केन्द्र सरकार कि अनुमति से भेरुंदा कर दिया गया है। वही उन्होने नगर को करीब 75 करोड रुपये के विभिन्न कामों की सौगात दी।