1. अस्पताल में नहीं मिला इलाज एंबुलेंस ऑपरेटर की मौत जिला अस्पताल में एंबुलेंस ऑपरेटर के इलाज में डॉक्टरों के द्वारा लापरवाही बरतने का एक मामला सामने आया है। जिसमें परिजनों ने जिला अस्पताल के ड्यूटी चिकित्सक पर कार्यों में लापरवाही बरतने और मरीज का गलत इलाज करने का आरोप लगाया है मिली जानकारी के मुताबिक 15 मार्च 2023 को सिवनी के 108 एंबुलेंस ऑपरेटर निशांत साल्वे को देर रात इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर सीने में तकलीफ होने के कारण उनकी हालत बिगड़ी थी। इस दौरान ड्यूटी डॉक्टर आशुतोष सूर्यवंशी मौके पर मौजूद नहीं थे उनकी जगह नीरज नामक व्यक्ति के द्वारा मरीज का गलत तरीके से इलाज किया गया जिससे उनकी मौत हो गई। इस मामले को लेकर मृतक मरीज की पत्नी रूपा साल्वे और जागते रहो ग्रुप के समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया के द्वारा ड्यूटी से गायब रहने वाले डॉक्टर और मरीज का गलत तरीके से इलाज करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग जिला प्रशासन से की गई है। । 2. जैन समाज ने मनाया महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव सकल जैन समाज ने वर्तमान शासन नायक 1008 तीर्थंकर महावीर भगवान का 2622 वां जन्मकल्याणक महोत्सव मनाकर विविध अनुष्ठानों में हिस्सा लिया।प्रातःकाल की मंगल बेला पर मुनिश्री के मंगल सानिध्य में कुण्डलपुर नगरी सहित नगर के समस्त जिनालयों सहित चैत्यालयों में पूजन विधान कर जन्मकल्याणक की खुशियां मनाई। दोपहर में श्रीजी का भव्य चल समारोह निकाला गया जिसमें मुनिसंघ सहित बड़ी संख्या में सकल जैन समाज के श्रावकगणों ने मंगलगान के साथ नगर का भ्रमण कर जिनशासन की मंगल प्रभावना की। 3. पुलिस वाहन की टक्कर से दो युवक घायल सिवनी से आ रहे एक पुलिस वाहन की टक्कर से दो युवक घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात बोलेरो वाहन एमपी 04 टीबी 3530 सिवनी से छिंदवाड़ा की ओर आ रहा था। इस बीच फ्लाईओवर के पास वाहन का टायर फट जाने से वाहन अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल सवार चालक से भीड़ गया। जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें डायल 108 की मदद से जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया 4.विश्व बंजारा दिवस पर कार्यक्रम विश्व बंजारा दिवस पर जेल बगीचे में बंजारा समाज के द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए इस अवसर पर जिले भर के बंजारा समाज के लोग एकत्रित हुए जिन्होंने बंजारा समाज की सभ्यता और संस्कृति की रक्षा के लिए कार्य करने की शपथ ली। कार्यक्रम में बंजारा समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया गया। 5. साईं मंदिर में गोपालकाला कार्यक्रम आयोजित विवेकानंद कॉलोनी स्थित श्री शिरडी साईं मंदिर में रविवार देर शाम महिलाओं के द्वारा भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर भजन कीर्तन किया गया। जिसमें गोपालकाला कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाएं भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में झूमती नजर आई। 6. प्लूटो क्लब की इंटरनेशनल टेनिस प्रतियोगिता शुरू प्लूटो क्लब के द्वारा जिले में पहली बार आईटीएफ के तत्वाधान में जिले में अंतरराष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है इस प्रतियोगिता में देश और विदेश 80 से 100 खिलाड़ी हिस्सा लेने छिंदवाड़ा आए हुए हैं । इंटरनेशनल टेनिस प्रतियोगिता का आज शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में एसपी विनायक वर्मा सहित प्लूटो क्लब के अन्य पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे। 7. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भोपाल में करेगी विधानसभा भवन का घेराव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 20 दिनों से जेल बगीचे में धरने पर बैठी हुई है। जिनके द्वारा न्यूनतम वेतनमान दिए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंपा जा चुका है। लेकिन इसके बावजूद भी उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं हो रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का कहना है कि यदि प्रदेश सरकार के द्वारा उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है। तो प्रदेश संगठन के नेतृत्व में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका भोपाल जाकर विधानसभा भवन का घेराव करेगी। 8. हनुमान जयंती पर निकलेगी गदा यात्रा हनुमान जयंती के अवसर पर 6 अप्रैल को मारुति नंदन सेवा समिति के द्वारा विशाल गदा यात्रा निकाली जाएगी। राम मंदिर छोटी बाजार में संगीत रामायण मंडल के द्वारा सुंदरकांड पाठ किया जाएगा। जिसके बाद भगवान श्रीराम और श्री शक्तिपीठ बड़ी माता मंदिर में पूजन अर्चन होगा। इसके बाद दशहरा मैदान से सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर सिमरिया तक 11:30 बजे विशाल गदा यात्रा निकाली जाएगी। इस अवसर पर कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ शामिल होंगें। 9.कर्बला चौक में रोजा इफ्तार का कार्यक्रम रमजान के महीने में मुस्लिम समुदाय के द्वारा रोजा रखा जा रहा है। इसी क्रम में आज कर्बला चौक बैल बाजार अकबरी मस्जिद में रोजा इफ्तार का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद थे। 10 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ शुरू मधुबन कॉलोनी के पास एसएएफ ग्राउंड में गायत्री परिवार के द्वारा 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है 5 दिवसीय इस महायज्ञ में 432 जोड़ो ने हिस्सा लिया है। जिनके द्वारा विधि विधान से यज्ञ पूजन किया जा रहा है। बता दे कि मधुबन कॉलोनी में स्थित गायत्री मंदिर में गायत्री माता की नवनिर्मित प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। इसी उपलक्ष में 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन गायत्री परिवार के द्वारा किया जा रहा है। इस 108 कुंडीय महायज्ञ में गायत्री परिवार के डॉ चिन्मय पंड्या विशेष रूप से मौजूद थे। 11. सीसी रोड का भूमि पूजन वार्ड नंबर 29 में नगर पालिक निगम के द्वारा सीसी रोड का भूमि पूजन किया गया इस अवसर पर महापौर विक्रम अहके नगर पालिक निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनू मागो स्थानीय पार्षद तथा सभापती राहुल मालवी विशेष रूप से मौजूद थे।