क्षेत्रीय
04-Dec-2019

जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर नसरुल्लागंज के लाड़कुई पंचायत मुख्यालय पर चार दिन से आमरण अनशन पर बैठे बुज़ुर्ग कंचन सिंह ठाकुर को पुलिस द्वारा आज बलात उठा दिया गया। प्रशासन द्वारा अनशनकारी का पहले डाक्टरी चेकअप कराया गया और भारी पुलिस बल की मौजूदगी मे उसे बलात उठाकर एम्बुलेंस मे बिठा दिया गया। अनशनकारी बुजुर्ग का कहना था कि प्रशासन पहले लाड़कुई की शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटवाए, मै अनशन त्याग दूंगा वरना मेरा अनशन प्राणांत तक जारी रहेगा। पुलिस द्वारा अनशनकारी कंचनसिंह को अनशन पर से से उठाने की प्रक्रिया सोची-समझी व्यूहरचना के तहत की गई। इछावर,नसरुल्लागंज के टीआई समेत वहां का पुलिस बल लाड़कुई बुलवा लिया गया था। नसरुल्लागंज-इछावर थाना एसडीओपी प्रकाशचंद्र मिश्रा खुद लाड़कुई मे कमान संभाले हुए थे। जिस पुलिसिया अंदाज मे एक बुज़ुर्ग को अनशन से उठाया गया उस से आम नागरिकों मे असंतोष देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि प्रशासन की लचरता इसी से जाहिर हो जाती है कि वह गैरकानूनी अवैध अतिक्रमण तो नहीं हटवा पाया और बदले मे बलपूर्वक अनशनकारी बुजुर्गों को ही हटा दिया।


खबरें और भी हैं