राष्ट्रीय
06-May-2022

कोरोना से 47 लाख मौतें! भारत में कोरोना से 47 लाख मौतें! - टाइटल कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने कोरोना से हुई मौतों पर रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इस वायरस से 47 लाख मौतें होने का अनुमान है। यह सरकारी आंकड़ों से करीब 10 गुना ज्यादा हैं। WHO ने दुनिया में कोरोना से डेढ़ करोड़ मौतों की बात कही है। ऑफिशियल डेटा में यह संख्या 54 लाख है। ये आंकड़े जनवरी 2020 से दिसंबर 2021 तक के हैं। राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना से भारत में हुई मौतों के आंकड़े को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने WHO की रिपोर्ट के हवाले से कहा, भारत मे कोरोना से 47 लाख भारतीयों की मौत हुई, न कि भारत सरकार के मुताबिक 4.8 लाख लोगों की. राहुल ने कहा, साइंस झूठ नहीं बोलता है. बिजली संकट को देखते हुए बड़ा फैसला देश में बिजली संकट को देखते हुए रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है. अगले 20 दिनों तक रेलवे ने कम से कम 1100 ट्रेनों को कैंसिल किया है. रेलवे के इस फैसले के कारण यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. देश में 22 हजार से ज्यादा नए मरीज देश में कोरोना केस पिछले 4 हफ्ते से लगातार बढ़ रहे हैं। दिल्ली कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है। 25 अप्रैल से 1 मई के बीच देश में 22 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले हैं। यह मामले इसके पहले हफ्ते में मिले 15 हजार केस से 41% ज्यादा है। 6 महीने बाद खुल गए पट बाबा केदारनाथ के पट 6 महीने बाद खुल गए हैं। शुभ मुहूर्त के मुताबिक 6.25 बजे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंदिर के कपाट खोले गए, जिसके बाद रावल (मुख्य पुजारी) ने बाबा की डोली लेकर मंदिर में प्रवेश किया। इस मौके पर 10 हजार श्रद्धालुओं के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। बग्गा को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर दिल्ली में उनके तिलक नगर वाले घर से गिरफ्तार किया। बग्गा की गिरफ्तारी पंजाब पुलिस के साइबर सेल में दर्ज एक शिकायत के संबंध में की गई है। पांचवें कारोबारी दिन शुक्रवार को भारी गिरावट सेंसेक्स और निफ्टी हफ्ते के पांचवें कारोबारी दिन शुक्रवार को भारी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स 900 पॉइंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 54,700 के करीब जबकि निफ्टी 265 अंको की गिरावट के साथ 16,417 पर कारोबार कर रहा है। मेटल, रियल्टी और प्राइवेट बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट है। सेंसेक्स में ITC, महिंद्रा, भारतीय एयरटेल और पावरग्रिड में बढ़त है।


खबरें और भी हैं