क्षेत्रीय
03-Jul-2023

गुलाबी गैंग ने आयोग अध्यक्ष गौरी भाऊ को घेरा पाक्सो एक्ट में कार्यवाही किये जाने की मांग की आर्ट ऑफ लिविंग संस्था ने पौधरोपण कर मनाई गुरूपूर्णिमा ब्राडगेज संघर्ष समिति ने रेल समस्याओं को लेकर उठाई आवाज पिछले दिनों भाजपा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन द्वारा नाबालिग बच्चियों के साथ एक कथित विडियों सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। जिसको लेकर गुलाबी गैंग ने आयोग अध्यक्ष पर पाक्सो एक्ट के अंतर्गत मामला कायम कर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। गुलाबी गैंग मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र प्रभारी श्रीमती पूर्णिमा वर्मा ने मुख्यालय में सोमवार को सर्किट हाऊस में पत्रकारों से चर्चा करते हुये बताया कि आयोग अध्यक्ष द्वारा नाबालिग बच्चियों के साथ की गई हरकत निंदनीय है। आर्ट ऑफ लिविंग संस्था बालाघाट द्वारा ३ जुलाई को गुरूपूर्णिमा के विशेष अवसर पर इस दिन को हरियाली महोत्सव के रूप में मनााया। इस अवसर पर सर्वप्रथम योग सुदर्शन क्रिया व ध्यान किया गया। बूढ़ी स्थित फिल्टर प्लांट प्रधानमंत्री आवास योजना के परिसर में पौधरोपण कर प्रकृति को स्वच्छ एवं प्रदूषणरहित बनाने का संदेश दिया। आर्ट आँफ लिविंग के स्वयंसेवक व प्रशिक्षक सुरजीत सिंह ने बताया कि गुरूपूर्णिमा पर स्वयंसेवकों ने एक साथ पौधरोपण कर उन्हें सुरक्षित रखने ट्री-गार्ड सहित पौधा लगाया ब्राडगेज संघर्ष समिति बालाघाट ने रेल समस्याओं को लेकर सोमवार को रेल्वे स्टेशन पहुंच डीआरएम दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे नागपुर के नाम स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का निराकरण करने की मांग की है। इस संबंध में ब्राडगेज संघर्ष समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूपसिंह बैस ने बताया कि इन दिनों सभी ट्रेने ५ से ६ घंटा देरी से चल रही है जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। जिले के सांसद रेल्वे स्टेशन में हरी झंडी दिखाने आते है। उन्हें यात्रियों की समस्या दिखाई नहीं देती है। मंत्री रामकिशोर कावरे के परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के मोतेगांव से अतरी मार्ग पर पुल का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा किया जा रहा है। लेकिन ठेकेदार पुल का अधूरा निर्माण कर काम बंद कर भाग गया है। पुल का कार्य अधूरा होने के कारण आवागमन अवरुद्ध हो गया है जिससे ग्रामीणों का आवागमन दूभर हो गया है। ग्राम हरपालटोला के ग्रामीणों ने बताया कि गांव से करीब आधा सैकड़ा स्कूली छात्र-छात्राएं मोतेगांव व मौरिया स्कूल जाते है। जिन्हें पुल का कार्य अधूरा होने से तीन किलोमीटर घूमकर स्कूल जाना पड़ रहा है। नगर पालिका परिषद बालाघाट एवं होम्योपैथिक चिकित्सक संघ के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य जागरूकता एवं रोग निदान शिविर का आयोजन नूतन कला निकेतन सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें वार्ड नंबर 17 के वार्डवासियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए। शिविर में पुरुष महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित सभी रोगों की जांच कर औषधियों का वितरण किया गया। हिन्दु धर्मावल्बियों का पहला त्यौंहार अखाड़ी गुरूपूर्णिमा ३ जुलाई को जिले भर में पारम्परिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया। शहर मुख्यालय के पीजी कॉलेज समीप स्थित प्राचीन सिद्धपीठ हनुमान मंदिर में सुबह पूजा अर्चना कर संगीतमयी हनुमान चालीस व सुंदरकांड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अखाड़ा व व्यायाम शाला में भी पहलवानों द्वारा वीर हनुमान व अपने उस्तादों की पूजा की गई खमरिया नाले के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार स्कूल संचालक की घटना स्थल पर मौत फरार कार चालक को ग्रामीणों ने जंगल में पकड़ा: किया पुलिस के हवाले लालबर्रा (जबलपुर एक्सप्रेस)। लालबर्रा-वारासिवनी मुख्य मार्ग पर ३ जुलाई को दोपहर डेढ़ बजे ग्राम खमरिया नाले के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक मौके से अपनी कार को लेकर ग्राम खमरिया के जंगल में चला गया और वहां पर टायर निकाल रहा था उतने में आक्रोशित पचास से अधिक ग्रामीणों ने जंगल में पहुंचकर चालक सहित उसमें सवार लोगों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया


खबरें और भी हैं