#mpnews #hindinews #kamalnath गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे । जहां उन्होंने मप्र कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष दोमादर यादव के नेतृत्व में निकाली जा रही कमल संदेश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण भी मौजूद रहे। कमलनाथ संदेश यात्रा का पहला चरण 12 दिवसीय है जिसमें यात्रा भोपाल से प्रारंभ होकर रायसेन विदिशा अशोकनगर गुना शिवपुरी छतरपुर टीकमगढ़ निवाड़ी होकर दतिया पहुंचेगी और दतिया में एक विशाल जनसभा के साथ प्रथम चरण का समापन होगा। इस यात्रा के दौरान लगभग 10 जिला की 25 विधानसभाओं में 50 से अधिक स्थानों पर आमसभाएं होगी जिसमें अभा कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सह प्रभारियों वरिष्ठ नेताओं स्थानीय नेताओं सहित बड़ी संख्या में पिछड़ा वर्ग विभाग के कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। ‘‘कमलनाथ संदेश यात्रा’’ के माध्यम से जगह-जगह सभाओं का आयोजन करके जनता तक यह संदेश पहुंचाया जाएगा यात्रा के दौरान कांग्रेस सरकार बनते ही किसानों की कर्ज माफी नारी सम्मान योजना 500 रू. में गैस सिलेण्डर पुरानी पेंशन बहाली 100 यूनिट माफ और 200 यूनिट पर बिजली बिल हाफ के तहत दिए जाने वाले लाभों का भी प्रचार-प्रसार किया जाएगा।