क्षेत्रीय
23-May-2023

युवती ने अपने सहकर्मी को झूठे प्यार में फंसाया उसके बाद अपने साथियों के साथ मिलकर उसे ब्लैकमेल करने की तमाम हदों को पार कर दिया. युवक इतना तंग आ गया कि उसने जहर का सेवन कर अपने जीवन का अंत कर लिया। भैरुंदा में हुए इस बहुचर्चित मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को धर दबोचा है। गौरतलब है कि बीते दिनों निजी बैंक मे कार्यरत गोपाल महेश्वरी ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली थी मतृक गोपाल महेश्वरी ने मरने से पहले पुलिस को दिए बयान में बताया था कि उसके साथ निजी बैंक में कार्यरत सहकर्मी युवती ने करीब 6 से 7 माह पहले प्रेम जाल में फंसाया और उसे ब्लैक मेल किया! जब गोपाल युवती के चुंगल में फंस गया तो उसने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया था. ब्लैक मेलिंग के दौरान युवती ने 4 साथियों के साथ लगातार दबाव बनाते हुए करीब 15 लाख रुपए की रकम भी ले ली. घटना के 4 दिन पूर्व ही युवती ने 4 लाख रुपए देने का दबाव बनाया था और बैंक में पहुंचकर हंगामा मचाते हुए मृतक को बेइज्जत भी किया था.इस दौरान उसने अपने 3-4 अन्य साथियों की मदद से मारपीट किए जाने की धमकी भी दी थी. इसके बाद से युवती लगातार पैसे के लिए मृतक के मोबाईल पर दबाव बना रही थी. तंग आकर युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर जीवन लीला समाप्त कर ली थी.


खबरें और भी हैं