व्यापार
18-May-2020

1 आर्थिक पैकेज की पांचवी और अंतिम किस्त में वित्त मंत्री सीतारमण ने स्वास्थ्य, शिक्षा समेत सात क्षेत्रों में सुधारों और राहत का ऐलान किया. इसके तहत सभी सार्वजनिक उपक्रमों में विदेशी निवेश की अनुमति प्रदान की गई है. 2 वित्त मंत्री ने सिलेबस ऑनलाइन करने, मनरेगा में 40 हजार करोड़ रुपए अतिरिक्त देने, 1 वर्ष तक बैंकरप्सी कोड के तहत दिवालिया प्रक्रिया शुरू नहीं करने और राज्यों की कर्ज सीमा बढ़ाने का ऐलान किया. 3 विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मई में अब तक भारत में 17,000 करोड़ रुपए का निवेश किया है. इसके पहले अप्रैल माह में 6,883 जबकि मार्च में 61,973 करोड़ रुपए की निकासी की गई थी. 4 फेसबुक, सिल्वर लेक और विस्ता इक्विटी के बाद अब जनरल अटलांटिक ने रिलायंस जिओ प्लेटफार्म में 6598.38 करोड़ रुपए का निवेश किया है. इस प्रकार 4 हफ्ते में रिलायंस ने 14.80ः हिस्सेदारी बेचकर 67195 करोड़ रुपए जुटाए हैं. 5 देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के गुरुग्राम प्लांट में सोमवार से उत्पादन शुरू हो जाएगा. कंपनी मानेसर में 12 मई से उत्पादन शुरू कर चुकी है.


खबरें और भी हैं