राष्ट्रीय
04-Sep-2019

1 मोदी - पुतिन की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को 2 दिन के रूस दौरे पर व्लादिवोस्तोक पहुंचे। मोदी ने पुतिन के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कश्मीर मसले पर कहा कि दोनों ही देश आतंरिक मामलों में बाहरी दखल के खिलाफ हैं। उन्होंने बताया कि दोनों देशों में रक्षा, व्यापार और परमाणु क्षेत्र में दर्जनों एग्रीमेंट हुए हैं। 2 न्।च्। कानून के तहत मसूद, हाफिज और दाऊद इब्राहिम आतंकी घोषित जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर, लश्कर-ए-तैयबा संस्थापक हाफिज सईद को नए आतंकवाद निरोधक कानून के तहत आतंकवादी घोषित किया गया है। 3 शैलजा बनीं हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कांग्रेस ने बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा को हरियाणा इकाई का अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भपेंद्र सिंह हुड्डा को विधायक दल का नेता नियुक्त किया। सोनिया गांधी की करीबी मानी जाने वाली शैलजा ने अशोक तंवर का स्थान लिया है। 4 ईडी ने मांगी डी के शिवकुमार की हिरासत धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए गए कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के नेता और संकटमोचक कहे जाने वाले डी के शिवकुमार को दिल्ली की एक अदालत में बुधवार को पेश किया गया। ईडी ने इस मामले में कांग्रेस के संकटमोचक कहे जाने वाले डीके शिवकुमार की 14 दिनों की हिरासत की मांग की है 5 कश्मीर -लश्कर के दो आतंकी गिरफ्तार, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने बुधवार को पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी। सेना और पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 21 अगस्त को लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। सेना की तरफ से दोनों आतंकियों का कबूलनामा जारी किया गया। 6 मुंबई में फिर ताबड़तोड़ बारिश शहर और आसपास के इलाकों में मंगलवार शाम से शुरू हुई बारिश बुधवार को भी जारी है। भारी बारिश के चलते कुर्ला इलाके में मीठी नदी का जलस्तर बढ़ गया। नदी किनारे रहने वाले 1500 लोगों का एनडीआरएफ ने रेस्क्यू किया। मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे, पुणे,रायगढ़, रत्नागिरि, सिंधुदुर्ग और पालघर शहरों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 7 लंदन - पाक समर्थकों ने भारतीय उच्चायोग की इमारत पर अंडे-पत्थर फेंके कश्मीर को लेकर एक बार फिर पाकिस्तानी मूल के नागरिकों ने लंदन में हिंसक प्रदर्शन किया। पूरे ब्रिटेन से करीब 10 हजार पाकिस्तानी मंगलवार को लंदन पहुंचे और भारतीय उच्चायोग को निशाना बनाया। प्रदर्शनकारियों ने उच्चायोग की इमारत पर अंडे, टमाटर, स्मोक बम और पत्थर फेंके, जिससे खिड़कियों नुकसान पहुंचा। 8 वर्ल्ड नंबर-3 फेडरर क्वार्टरफाइनल में बाहर अमेरिका में खेले जा रहे यूएस ओपन में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर क्वार्टरफाइनल में हार गए। वर्ल्ड नंबर-3 फेडरर को 78वीं रैंक के ग्रेगॉर दिमित्रोव ने पांच सेट तक चले मुकाबले में हराया। 9 पंजाब -पटाखा फैक्ट्री में धमाका , 13 लोगों की मौत पंजाब के गुरदासपुर जिले के बटाला स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने से 13 लोगों की मौत हो गई है, वहीं इस हादसे में कई अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. पाटाखा फैक्ट्री की 2 इमारतों में 50 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. 10 मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर मार्केट बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स ने 161 अंकों की बढ़त के साथ 36,724 पर बंद हुआ। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 46 अंकों की बढ़त के साथ 10,844 पर बंद हुआ।


खबरें और भी हैं