खेल
30-Jan-2020

1 विराट कोहली ने टी-20 में बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है. कप्तान कोहली ने यहां सेडन पार्क मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी तीसरे टी-20 मैच में यह उपलब्धि हासिल की. 2 हेमिल्टन में भारतीय टीम ने न सिर्फ सुपर ओवर में कमाल कर दिखाया, बल्कि न्यूजीलैंड की धरती पर पहली बार टी-20 द्विपक्षीय सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया. न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मैच टाई रहा. सुपर ओवर में भारत ने मुकाबला जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली. 3 टीम इंडिया की न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन टी20 में रोमांचक जीत में कई रिकॉर्ड बने. पहली बार टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड में ऑकलैंड के बाहर कोई टी20 जीत दर्ज की. अब टीम इंडिया को सीरीज का चौथा मैच वेलिंटन में खेलना है. यहां का रिकॉर्ड टीम के काफी खराब है. 4 विश्व के नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल का का 20वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया. ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने नडाल को उलटफेर का शिकार बनाया. इस जीत के साथ ही थीम ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जहां उनका सामना एलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा. 5 भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) एशिया कप की मेजबानी को लेकर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है. बोर्ड ने साफ कह दिया है कि उसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एशिया कप की मेजबानी करने से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी.


खबरें और भी हैं