1 जबलपुर में भी अब कोरोना पाजिटिव मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, बीती देर रात तीन कोरोना पाजिटिव मामले सामने आए है, जिसमें एक वृद्धा की मेडिकल अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई, जिनका सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया तो वे पाजिटिव पाई गई, मृत वृद्धा का बेटा भी कोरोना पाजिटिव निकला है, इसके अलावा न्यू रामनगर अमखेरा वार्ड में रहने वाली महिला भी कोरोना पाजिटिव पाई गई है. इस तरह से जबलपुर में अब कोरोना पाजिटिव मामलों की संख्या 308 हो गई है. जबलपुर की पाटन तहसील में रहने वाली 70 वर्षीय वृद्धा को बीमार होने के कारण सुबह मेडिकल अस्पताल में भरती कराया गया, जहां पर दोपहर के वक्त वृद्धा की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। 2 जबलपुर स्थित पाटन क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से वृद्ध ज्ञानी बर्मन की मौत हो गई, घटना से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। पाटन के ग्राम माल्हाकला निवासी ज्ञानी बर्मन खेत में बनी टपरिया में बैठे थे , वहीं टपरिया के बाहर भी परिवार के अन्य सदस्य बैठे बातचीत कर रहे थे, इस दौरान आकाशीय बिजली टपरिया में गिरी, जिसकी चपेट में आकर वृद्ध ज्ञानी बर्मन झुलस गए, कुछ पल बाद लोग टपरिया के अंदर गए तो देखा कि ज्ञानी मृत अवस्था में पड़े हैं, जिन्हे उठाकर तत्काल पाटन के शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। 3 जबलपुर निवासी एक 20 वर्षीय रेलकर्मी का शव देहरादून के क्वारंटाइन सेंटर में फांसी पर लटका हुआ मिला. प्रथम दृष्टतया मामला खुदकुशी का प्रतीत हो रहा है। जैसे ही यह खबर आज जबलपुर पहुंची रामपुर स्थित उसके निवास में कोहराम मच गया। हाल ही में रेलवे में नौकरी पाने वाला 20 वर्षीय संकेत मेहरा गुजरात के वडोदरा में ट्रेनिंग करने गया था। संकेत के पिता ने बताया कि आखिरी बार उनकी बात 2 जून को उससे तब हुई थी जब वह बड़ोदरा से ट्रेन में चढ़कर दिल्ली के लिए रवाना हुआ था. 2 जून से करीब 10 दिन बीत गए और संकेत की कोई खबर नहीं थी। 4 देश की 41 ऑडनेंस फैक्ट्रीयों को निगमीकरण किए जाने के विरोध में प्रस्तावित अनिश्चितकालीन हड़ताल के समर्थन में आज जीसीएफ के कर्मचारियों ने हड़ताल मतदान में हिस्सा लिया. हड़ताल के समर्थन में कुल 1567 मत पड़े विरोध में 7 मत रहे हड़ताल मतदान एआईडीईएफ, आईएनडीडब्ल्यूएफ, बीपीएमएस की यूनियन जीसीएफ मजदूर संघ हथोड़ा, कर्मचारी यूनियन, श्रमिक संघ द्वारा लिया गया था। हड़ताल मतदान में कर्मचारियों का उत्साह बढ़ाने के लिए ऑल इंडिया डिफेंस एम्पलाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएन पाठक भी उपस्थित रहे। 5 जबलपुर मौसम के बदले रुख और स्थानीय बादलों ने शहर में गर्मी बढ़ा दी है। शनिवार को पूरे दिन बेचौन करने वाली गर्मी रही। इस गर्मी और उमस से दो-तीन दिन में लोगों को राहत मिलने की सम्भावना है। दक्षिणी-पश्चिमी मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है। मानसून ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आमद दर्ज करा दी है। इस रास्ते से आगे बढ़ रहे मानसूनी बादलों की खेप के 48 घंटे में दक्षिणी मध्यप्रदेश को सबसे पहले छूने की सम्भावना है। बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती हवा के घेरे की मदद के बाद मानसून की रफ्तार बरकरार रही तो यह अगले 60 घंटे में शहर में प्रवेश कर सकता है। चिपचिपी गर्मी से पसीना-पसीना हो रहे लोगों को दो-तीन दिन तक बारिश की बूंदें भिगो सकती हैं। 6 कोरोना महामारी के चलते मार्च 15 से सभी ट्रक बस का चालन पूर्ण रूप से बंद हैं जिसके चलते यह व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हुआ है,लॉकडाउन खुलने के बाद भी ट्रांसपोर्ट व्यवसाय गति नही पकड़ पा रहा है। इस कठिन समय में ट्रक बस मालिक न कि़स्त चुका पा रहे हैं ना बीमा । कठिन वक्त में कम से कम सरकार 6 माह तक त्रिमासिक लिए जाने वाला टैक्स पूर्णतरू माफ कर ट्रांसपोर्टर्स को राहत प्रदान करने परिवहन प्रकोष्ट के 52 जिला अध्यक्षों व प्रदेश पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर त्रैमासिक टैक्स माफ करने की मांग की है। 7 कोरोना जैसे जानलेवा बीमारी के दौर में भी लापरवाही बरतने पर विक्टोरिया के सीएमएचओ डा. मनीष मिश्रा एवं सिविल सर्जन आर.के. चौधरी को कलेक्टर भरत यादव के निर्देश पर पद से हटाने के बाद भी विक्टोरिया में मनमानी और अव्यवस्था थमने का नाम नहीं ले रही है। डॉ. मनीष मिश्रा की जगह सीएमएचओ बनकर आये डा. रत्नेश कुरारिया ने पूर्व में आशा कार्यकर्ताओं की भर्ती घोटाले को लेकर चर्चाओं मेें आये एक अधिकारी को डिस्ट्रिक प्रोजेक्ट मैनेजर (डीपीओ) जिला कार्यक्रम प्रबंध जैसा अति महत्वपूर्ण जिम्मेवारी देने के साथ ही वित्तीय प्रभार भी सौंप दिया। जिस विवादित अधिकारी को डिस्ट्रिक प्रोजेक्ट मैनेजर की जिम्मेवारी दी गई है वह नवागत सीएमएचओ का काफी करीबी बताया जाता है इसलिए आशा कार्यकर्ताओं की भर्ती चर्चाओं में रहने के बाद भी उसे महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दे दी गई। 8 पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और जबलपुर के सांसद राकेश सिंह की उपस्थिति में नर्मदा मंडल जार्ज डिस्लवा वार्ड में पार्षद मनप्रीत सिंह काके आनंद की अगुवाई में खाद्य सामग्री वितरण किया गया इस दौरान सांसद राकेश से उपस्थित रहे उन्होंने गरीबों को राशन वितरित किया 9 कोरोना संक्रमण को देखते हुए जो लोकडौन लगाया गया था उसके तहत 200 वाहन जप्त किये गए साथ ही बिना मास्क के घु रहे लोगो पर भी चलानी कार्यवाही को गई । 10 लाकडाउन को देखते हुए आलू की भारी मांग के चलते आलू इस समय बहुत महंगा हो गया है । जिसके कारण गरीब मजदूरों के लिए आलू खरीद पाना मुश्किल हो गया है । 11 जबलपुर स्थित सराफा क्षेत्र में ज्वेलरी कारोबारी अनिल सोनी ने आज शनिवार को सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. अनिल सोनी द्वारा आत्महत्या किए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है.पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्यौहार जी का बाड़ा साठियां कुआं निवासी अनिल सोनी की सराफा में ज्वेलर्स की दुकान है, आज शनिवार को अनिल रोज की तरह अपनी दुकान पहुंचा, दुकान में कुछ देर बैठने के बाद उपर कमरे में पहुंचा, जहां पर उसने पंखा में फंदा डालकर फांसी लगा ली, अनिल काफी देर तक जब दुकान नहीं आया तो भाई सहित अन्य कर्मचारियों ने जाकर देखा तो स्तब्ध रह गए, अनिल फांसी के फंदे पर झूल रहा है.