3 किलो अवैध गांजे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने किया मामला दर्ज वार्ड नंबर ३२ में कार्य के दौरान नगर पालिका के सुपरवाइजर पर चाकूनुमा हथियार से हमला पोषण आहार घोटाले की निष्पक्ष जांच कराने और मु यमंत्री के इस्तीफा की मांग पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक अंजुल मिश्रा के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा वैनगंगा नदी के बड़े पुल के नीचे नदी किनारे स्थित शंकर घाट के पास से एक व्यक्ति के पास से ३ किलो ५०० ग्राम अवैध गांजा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया । वही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा ८/२० एनडीपीए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। बालाघाट. शहर के वार्ड नंबर ३२ प्रभुत्तम नगर में पानी निकासी के लिए जेसीबी मशीन से पाईप लाईन डालते समय इसी वार्ड के एक युवक ने युवक सौरभ रणदिवे बाईक से गुजर रहा था जिसने जेसीबी हटाने बोला जिसे काम चल रहा है ५ मिनट रूक बोला गया इसी बात से गाली देकर हाथ मुक्के व चाकूनुमा हथियार से वार कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही नपा के सभी सुपरवाइजर व कर्मचारी कोतवाली में जमा हो गये और आरोपी के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है।जिसकी शिकायत सुपरवाइजर निर्मल डहरवाल ने कोतवाली थाना में दी है। पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है सीएजी रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश के 8 जिलों में ३ वर्ष में ११० करोड़ के कथित घोटाले की निष्पक्ष जांच व विभाग के मुखिया मु यमंत्री शिवराजसिंह के इस्तीफे की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक अरविंद चौधरी ने बताया कि पोषण आहार में तीन साल के अंदर ११० करोड़ का घोटाला हुआ है इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्यवाही किया जाए व नैतिकता के आधार पर मु यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। ज्ञापन सौंपते समय आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे। मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स कार्पोरेशन निगम पर कलेक्टर दर में कार्यरत दैनिक श्रमिकों ने निजी आउटसोर्स एजेन्सी में नियुक्त करने पर विरोध जताते हुये कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच श्रम पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान श्रमिकों ने बताया कि विगत १० वर्ष से दैनिक श्रमिक पर कार्यरत है और हमसे निगम द्वारा सभी शासकीय, निजी व केप/किराये गोदामों में दैनिक भंडारण कार्य संबंधित कार्य करवाया जाता है। लेकिन मु यालय भोपाल द्वारा बिना किसी दैनिक श्रमिकों की सहमति के निजी आउटसोर्स एजेन्सी आर.बी एसोसिएट में अस्थाई नियुक्त करने के आदेश जारी किये गये है जो गलत है, जिसके विरोध में आज हड़ताल कर ज्ञापन सौंपा गया है। अपने नए नए सेवा कार्यों के कारण सदा क्षेत्र में एक अलग पहचान बना चुकी सामाजिक संस्था सर्वधर्म सेवा समिति उकवा के सदस्यों द्वारा पुनः एक अनोखी पहल करते हुए निरंतर कई वर्षो से क्षेत्र के तमाम ऐसे सेवा निवृत वयोवृद्ध शिक्षक जिन्होंने अपने अथक परिश्रम से समाज में कई अधिकारी एवं राजनेता और एक सफल बिजनेश मेन और न जाने क्या क्या पैदा किए ,पर एक समय बाद कही न कही हम उनके त्याग और बलिदान को भूल से जाते है, और उनके पढ़ाए बच्चे भी उन्हें अपनी यादों से ओझल कर जाते है, परंतु ग्राम उकवा की सामाजिक संस्था सर्वधर्म सेवा समिति के पदाधिकारी प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस के दिन दूर ग्रामों में निवासरत शिक्षकों के चरण धो तिलक वंदन कर शाल श्रीफल से उनका सम्मान करते है,उम्र दराज कई शिक्षक इतने वर्षो बाद भी मिले। इस सम्मान से भावुक हो जाते है,और उनकी आंखे नम हो जाती है, कुछ शिक्षक जो अस्वस्थ है, उनके बिछौने में ही उनका सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त करते है बालाघाट के कटंगी में गुरुवार को फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया। गर्त गोसाई गांव के सरकारी स्कूल के बच्चों को मध्यान भोजन में कड़ी.पकौड़ा परोसा गया। इसे खाने के बाद ५० छात्र-छात्राओं को उल्टी.दस्त होने लगे। उन्हें तुरंत इलाज के लिए कटंगी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कटंगी विकासखंड के शासकीय नवीन माध्यमिक शाला स्कूल गर्रा गोसाई में मिड डे मील में मेन्यू के आधार पर कड़ी-पकौड़ा परोसा गया। इसे खाने के बाद सभी बच्चों में अचानक से उल्टी.दस्त और पेट दर्द की शिकायत शुरू हो गई। बच्चों की तबीयत बिगड़ता देख माता.पिता को इसकी सूचना दी गई। बच्चों को कटंगी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना की जानकारी मिलने पर जिला पंचायत सदस्य केसर बिसेनए एसडीएम कामिनी ठाकुरए एसडीओपी माणिक मणि कुमावत अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने स्कूल में बने भोजन का सैंपल जांच के लिए लिया है। बालाघाट. जिले के सर्व आदिवासी समाज के द्वारा उत्कृष्ट स्कूल मैदान से गुरूवार को रैली निकालकर पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय पहुंच आदिवासी शिक्षिका के साथ कलेक्टर द्वारा भेदभावपूर्ण कार्यवाही किये जाने पर कलेक्टर के खिलाफ कार्यवाही कर स्थानांतरण करने की मांग को लेकर एआईजी रश्मि डाबर को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान संगठन के पदाधिकारी भुवनसिंह कोर्राम ने बताया कि कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा गत दिनों मोहगांव मलाजखंड के स्कूलों में आकस्मिक निरीक्षण कर जिसमें कलेक्टर ने म.प्र. सिविल सेवा आचरण संहिता १९६६ के नियम का पालन न करते हुये आदिवासी शिक्षिका पर जो भेदभावपूर्ण कार्यवाही की थी और शिक्षिका का विडियो बनाकर टिवटर हैंडल सोशल मीडिया पर चलाया गया वह साइबर क्राइम की श्रेणी में आता है। इससे आदिवासी समाज के मान-स मान को ठेस पहुंची है।