राष्ट्रीय
31-Mar-2021

इस कम्पनी की कोरोना वैक्सीन है 100% प्रभावी कोरोना वैक्सीन बना रहीं फार्मा कंपनियों फाइजर-बायोएनटेक ने दावा किया है कि उनकी वैक्सीन 12 से 15 साल के बच्चों पर 100% इफेक्टिव है। CNN के मुताबिक, कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा है कि अमेरिका में 2,250 बच्चों पर किए गए फेज थ्री ट्रायल्स में यह 100% असरदार रही। कोरोना से एक दिन में 3,668 लोगों की मौत दुनियाभर में कोरोना संक्रमण से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। सबसे बुरी स्थिति ब्राजील की है। यहां मंगलवार को 86,704 नए केस आए और 3,668 लोगों की मौत हुई। यह कोरोना की वजह से एक दिन में जान गंवाने वालों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। 48 घंटे में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की शराबबंदी वाले बिहार में पिछले 48 घंटे में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 6 लोग नवादा और 2 बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। कोरोना वैक्सीन के 6% डोज हो रहे खराब केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि अभी रोज वैक्सीन के 6% डोज खराब हो रही हैं. इसे कम कर के 1% पर लाना है, ताकि वैक्सीन का सही इस्तेमाल हो सके। बंगाल में वोटिंग से पहले दीदी का बड़ा दांव पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी BJP विरोधी दलों को चिट्‌ठी लिखकर एकजुट होने की अपील की है। चिट्‌ठी में ममता ने लिखा है कि मुझे लगता है कि अब वह समय आ गया है, जब हमें लोकतंत्र बचाने के लिए BJP के खिलाफ इकट्‌ठा हो जाना चाहिए। आंदोलनकारी किसान मई में संसद तक करेंगे पैदल मार्च दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन चार महीने से अधिक समय से जारी है. इस बीच आज संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि आंदोलनकारी किसान 10 अप्रैल को 24 घंटे के लिए केएमपी एक्सप्रेसवे को ब्लॉक करेंगे. किसान मोर्चा ने कहा कि आंदोलनकारी किसान मई में संसद तक पैदल मार्च करेंगे, तारीख पर जल्द ही फैसला किया जाएगा. भारत से कपास और सूती धागा आयात करने का बड़ा फैसला भारत के साथ संबंधों को सुधारने की दिशा में पाकिस्तान की इमरान खान की सरकार ने एक अहम फैसला लिया है. पाकिस्तान की इमरान खान की कैबिनेट ने आज भारत से कपास और सूती धागा आयात करने का बड़ा फैसला किया है. साथ ही पाकिस्तान सरकार ने निजी कंपनियों को भारत से चीनी आयात करने की भी अनुमति दे दी. एक साल में सोने ने दिया 0 रिटर्न पिछले एक साल का लेखा-जोखा करें तो सोना एक साल पहले जहां था, वहीं अभी है. यानी वित्त वर्ष 2019-20 के आखिरी दिन यानी 31 मार्च 2020 को सोना 43,335 रुपये है। शाहरुख ने कहा कि उम्मीद तो है... आईपीएल के 14वें सीजन में केकेआर की किस्मत बदलेगी या नहीं ये तो आने वाला समय बताएगा. लेकिन शाहरुख से एक फैन ने पूछा कि केकेआर कप लाएगी ना इस बार. इस पर शाहरुख ने कहा कि उम्मीद तो है...मैं उसी में कॉफी पीना शुरू कर दूंगा. सिर पर तबला बजाकर किया सरप्राइज ऐक्ट्रेस रेखा हाल ही में सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 के सेट पर नजर आईं। शो के जज विशाल ददलानी ने सोशल मीडिया पर उनके साथ कुछ फनी फोटोज शेयर की और बाताया कि रेखा जी ने उनके सिर पर तबला बजाकर उन्हें सरप्राइज किया।


खबरें और भी हैं