राष्ट्रीय
03-Jan-2023

CM हाउस के पास मिला बम! CM हाउस के पास मिला बम मचा हड़कंप सेक्टर 2 स्थित राजिंदरा पार्क में जिंदा बम मिला चंडीगढ़ के सेक्टर 2 स्थित राजिंदरा पार्क में जिंदा बम मिला। यह VVIP इलाका पंजाब के CM भगवंत मान और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर के सरकारी आवास के नजदीक है। पास ही पंजाब और हरियाणा की विधानसभा पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट और मंत्रियों के आवास भी हैं। केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले को सही ठहराया सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले को सही ठहराया। बेंच में शामिल जस्टिस बीवी नागरत्ना नोटबंदी के प्रोसेस को गलत बताते हुए कहा इसे संसद में कानून बनाकर लागू किया जाना था। भारत जोड़ो यात्रा आज उत्तरप्रदेश में होगी दाखिल राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज दोपहर में गाजियाबाद में दाखिल होगी। यूपी में दो दिन की यात्रा में राहुल गांधी तीन लोकसभा व छह विधानसभा को साधेंगे। एमबी राजेश ने बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया केरल के मंत्री और वाम नेता एमबी राजेश ने वैदिक दर्शन के सिरमौर और प्रखर दार्शनिक रहे आदि शंकराचार्य को लेकर बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है। राजेश ने दावा किया कि आदि शंकराचार्य क्रूर जाति व्यवस्था के पक्षधर थे। कार से लड़की को 12KM तक घसीटा हुई मौत दिल्ली में 31 दिसंबर को कार सवार 5 युवकों ने एक युवती को टक्कर मारी और उसे 12 किलोमीटर तक घसीटते चले गए। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पहले यह पता चला था कि लड़की को 4 किमी तक घसीटा गया था। गृह मंत्री अमित शाह ने मामले पर दिल्ली पुलिस से फौरन रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।


खबरें और भी हैं