आयोग अध्यक्ष के मार्गदर्शन में लालबर्रा के हाईस्कूल रोड का हटाया गया अतिक्रमण आशाओं ने मांगों को लेकर रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन आयुष मंत्री श्री कावरे ने सामुदायिक भवन निर्माण के लिए किया भूमिपूजन लालबर्रा नगर मुख्यालय में वर्षों से जमे हुए अतिक्रमण को आयोग अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक गौरीशंकर बिसेन के मार्गदर्शन में तोडऩे की कार्यवाही की गई। अतिक्रमण कार्यवाही के दौरान लालबर्रा के हाईस्कूल रोड़ जवाहर भवन से लेकर पशु चिकित्सालय तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही के दौरान अतिक्रमण कारियों के द्वारा अपने-अपने दुकानों की सामग्री हटाई गई। बता दें कि लालबर्रा के हाईस्कूल मार्ग में अतिक्रमण की वजह से स्कूल कॉलेज तहसील कार्यालय जनपद पंचायत कार्यालय हॉस्पीटल सहित मुख्य मार्केट पहुंचने के दौरान स्कूली बच्चों एवं आमजनों को आवाजाही करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था और यह समस्या वर्षों से बनी हुई थी जिसको संज्ञान में लेते हुए आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन के मार्गदर्शन में अतिक्रमण तोडऩे की कार्यवाही की गई है आशा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रोत्साहन राशि का पूरा भुगतान किये जाने सहित अन्य मांगों को लेकर २३ दिस बर से जिला अस्पताल प्रांगण में की जा रही अनिश्चितकालीन हड़ताल २८ दिस बर को भी जारी रही। आशा कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर बुधवार को धरना स्थल से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच मु यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान आशा कार्यकर्ता संघ अध्यक्ष सुशीला वट्टी ने कहा कि मांगों को पूर्ण करने जब तक शासन-प्रशासन द्वारा लिखित में आश्वासन नहीं दिया जाता हड़ताल जारी रहेगी। जनप्रतिनिधि को अपने क्षेत्र के विकास के लिए सदैव चिंतन करते रहना चाहिए। उसे इस बात की चिंता करना चाहिए कि विकास कार्यों के लिए राशि का इंतजाम कैसे और कहां से किया जाये। जनप्रतिनिधि को दलगत भावना से ऊपर उठकर अपने क्षेत्र के विकास के लिए पूरी लगन एवं तन्मयता के साथ कार्य करना चाहिए। जनप्रतिनिधि का पहला लक्ष्य अपने क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करने का होना चाहिए। मैं इसी भावना के साथ काम करता हूं और परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए राशि लेकर आता हूं। यह बातें मध्यप्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे ने आज २८ दिसंबर को परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दुगलई उमरिया एवं मौरिया में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। मंडला जिले में 8 आरोपियों को बालाघाट वन विभाग ने बाघ की खाल के साथ गिरफ्तार किया था। अब उनकी निशानदेही पर मंडला के मोहगांव प्रोजेक्ट अंतर्गत ग्राम गुनेगांव से बाघ के शेष अवशेष बरामद किए गए हैं। जिनका शव परीक्षण बुधवार प्रात: कटरा स्थित रानी पार्क इको सेंटर में कान्हा एवं वन विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में किया है।शव परीक्षण उपरांत कान्हा नेशनल पार्क के पशु चिकित्सक डॉ संदीप अग्रवाल ने प्राथमिक तौर पर बाघ को लगभग एक से डेढ़ माह पूर्व संभवत: करंट लगाकर मारे जाने की आशंका है। उन्होंने कहा कि इसकी फोरेंसिक जांच के लिए आवश्यक सैंपलिंग की गई है। जिसकी जांच से मृत्यु के कारणों का पता चल सकेगा।रें