क्षेत्रीय
कोरोना संक्रमण के दौरान मंदिर मैं भक्तगण दर्शन तो कर रहे हैं। लेकिन पूजा पाठ अभिषेक नहीं कर पा रहे । यहां तक कि वे मंदिर की घंटी भी नहीं बजा पा रहे है। ऐसे में पूरे कोमी एकता की एक मिसाल पेश की है मंदसौर के समाजसेवी नाहरू खान ने।,उन्होने एक ऐसी घंटी बनाई है जो बिना छुंए सिर्फ हाथों के इशारे पर बजती है मंदसौर के प्रसिद्द पशुपति नाथ मंदिर में यह घंटी लगाई गई है ।