राष्ट्रीय
16-Jun-2021

गाय के बछड़े के सीरम से बन रही कोवैक्सीन ! कांग्रेस के नेशनल कॉर्डिनेटर गौरव पांधी ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को लेकर बड़ा दावा किया है. पांधी ने एक RTI के जवाब में मिले दस्तावेज शेयर किए हैं, जिसमें कहा गया है कि कोवैक्सिन को बनाने में गाय के बछड़े के सीरम का इस्तेमाल किया जाता है, जिसकी उम्र 20 दिन से भी कम होती है. हालांकि इसे लेकर केंद्र ने बुधवार को सफाई दी है. चिराग पासवान का चाचा पर पलटवार लोक जनशक्ति पार्टी में फूट के बाद चिराग पासवान बुधवार को पहली बार मीडिया के सामने आए। उन्होंने चाचा पशुपति कुमार पारस पर पलटवार करते हुए कहा कि पार्टी ने समझौते की बजाय संघर्ष का रास्‍ता चुना था। पिता के निधन के बाद उन्‍होंने परिवार और पार्टी दोनों को लेकर चलने का काम किया। इसमें संघर्ष था। मिताली राज और झूलन गोस्वामी ने तोड़ा गांगुली-द्रविड़-कुंबले का रिकॉर्ड भारतीय क्रिकेट के दो सितारों मिताली राज और झूलन गोस्वामी ने 16 जून को एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो कम खिलाड़ियों को ही नसीब होता है. मिताली राज और झूलन गोस्वामी भारत के लिए सबसे अधिक समय तक टेस्ट मैच खेलने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं. मिताली और झूलन ने भारत vs इंग्लैंड टेस्ट मैच में यह रिकॉर्ड बनाया भारत में खत्म हुआ ट्विटर का 'कानूनी कवच' नए आईटी रूल्स का पालन नहीं करना ट्विटर को भारी पड़ गया है. ट्विटर को भारत में मिलने वाली लीगल प्रोटेक्शन यानी कानून सुरक्षा खत्म हो गई है. सरकार ने 25 मई को नए नियम लागू किए थे, लेकिन ट्विटर ने इन नियमों को अब तक लागू नहीं किया, जिसके बाद ये एक्शन लिया गया है. ताजमहल लोगों के लिए खुला कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कमजोर पड़ते ही बुधवार से आगरा का ताजमहल दोबारा पर्यटकों के लिए खुल गया है. यहां एक बार में सिर्फ 650 पर्यटकों को ही आने की इजाजत होगी. सिर्फ ताजमहल ही नहीं, बल्कि आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के अधीन आने वाले सभी स्मारक और म्यूजियम को आज से खोल दिया गया है. शेयर बाजार में बढ़त का सिलसिला टूटा शेयर बाजार में लगातार 4 दिन से जारी बढ़त पर बुधवार को ब्रेक लग गया है। सेंसेक्स 271 पॉइंट नीचे 52,501 पर बंद हुआ है। इसी तरह निफ्टी इंडेक्स भी 101 पॉइंट गिरकर 15,767 पर बंद हुआ है। निवेशकों ने आज सबसे ज्यादा मेटल सेक्टर के शेयरों की बिकवाली की।


खबरें और भी हैं