खेल
21-Feb-2020

1 न्यूजीलैंड दौरे पर क्लीन स्वीप से आगाज करने वाली टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में मनचाही शुरुआत नहीं कर सकी है. उसने वेलिंगटन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन महज 122 रन पर पांच विकेट गंवा दिए हैं. 2 सातवां आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप अब कुछ ही घंटे बचे है. ऑस्ट्रेलिया में खेला जाने वाला ये टूर्नामेंट आज सिडनी में शुरू होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट में भारत समेत 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. 3 मैच फिक्सिंग के आरोपों से घिरे पाकिस्तान क्रिकेट के सामने बॉल टैंपरिंग के रूप में एक और मुश्किल आ गई है. ऑलराउंडर इमाद वसीम ने तीन गेंदबाजों पर बॉल टैंपरिंग का आरोप लगाया है. 4 भारत के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपने जूनियर साथी ऋषभ पंत को बड़ी सलाह दी है. उन्होंने कहा कि पंत को स्वीकार करने की जरूरत है कि वह खराब दौर से गुजर रहे हैं और उन्हें बतौर क्रिकेटर बेहतर होने पर फोकस जारी रखना होगा. 5 अहमदाबाद के मोटेरा स्थित सरदार पटेल स्टेडियम जल्द ही दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम बन जाएगा. इसमें 1 लाख 10 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है. इस स्टेडियम का उद्घाटन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के हाथों किया जा सकता है.


खबरें और भी हैं