खेल
21-Aug-2019

1 भारत और वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार से शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमें तैयारी में लगी हैं. वेस्टइंडीज टीम की प्री-सीरीज कैम्प से पूर्व कप्तान ब्रायन लारा जुड़ चुके हैं. और वह 13 सदस्यीय टीम के साथ अपने बांटकर उन्हें मदद कर रहे हैं. 2 भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके एस. श्रीसंत का अजीवन प्रतिबंध घटाकर सात साल का कर दिया गया है. इस फैसले के बाद श्रीसंत ने कहा है कि अगर उन्हें दोबारा राष्ट्रीय टीम में मौका मिलता है तो उनकी कोशिश टेस्ट में 100 विकेट का आंकड़ा छुने की होगी 3 वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए संयोजन तैयार करने को लेकर भारतीय टीम प्रबंधन असमंजस की स्थिति में है. पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ उतरने की दशा में रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे में से किसका चयन करना है यह अभी तय नहीं हुआ है. 4 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी के लिए झारखंड हाईकोर्ट से राहत की खबर आई है. कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत को मंजूर कर लिया है. 5 ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ अपनी कनक्शन चोट के कारण एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि लॉर्ड्स टेस्ट में कन्कशन चोट के कारण स्मिथ हेडिंगले, लीड्स में होने वाले टेस्ट मैच में नहीं खेल सकेंगे


खबरें और भी हैं