क्षेत्रीय
इछावर ब्लॉक में टिड्डियों का दल दूसरे दिन भी रहा। ग्रामीणों ने थाली बजा कर चिलाचोट कर भगाने में लगा हुआ है। ब्लॉक में बीतीरात को छापरीताल्लुक इछावर और झालकी में देर शाम टिड्डियों का दल बना रहा।आज लसूडिया गोयल रामनगर सहित आधा दर्जन गांव में टिड्डी दल का प्रवेश हो चुका है। और लाखों की तादात में यह टिड्डी सब्जी बाजरा मूंग आदि को नुकसान पहुंचा रही है। और टिड्डी पेड़ पौधों में बैठकर पत्तीयां खा रही हैं।