खेल
16-Dec-2019

1 वेस्टइंडीज ने मेजबान भारत को चेन्नई में खेले गए पहले वनडे मैच में आठ विकेट से करारी शिकस्त दी. भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 287ध्8 का स्कोर बनाया. वेस्टइंडीज ने अपने दो शतकवीरों शिमरॉन हेटमायर (139) और शाई होप (102’) के शतकों की बदौलत यह मैच 48वें ओवर में ही जीत लिया. 2 पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच यहां रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया पहला टेस्ट मैच पांचवें दिन रविवार को ड्रॉ समाप्त हो गया. मैच में अधिकतर समय तक बारिश ही होती रही, जिससे कि आखिरकार मैच ड्रॉ पर जाकर समाप्त हुआ. 3 ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में चौथे दिन ही न्यूजीलैंड पर बड़ी जीत दर्ज कर ली. पर्थ के वाका स्टेडियम में खेले गए पहले दिन-रात टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने रविवार को न्यूजीलैंड को 296 रनों से हरा दिया. 4 भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले इंटरनेशनल वनडे के दौरान रवींद्र जडेजा के विवादास्पद ढंग से रन आउट दिए जाने के फैसले पर विवाद हो गया। मैदानी अंपायर ने इस मामले में बहुत देर बाद थर्ड अंपायर की मदद मांगी जिसके बाद जडेजा को आउट दिया गया। उन्हें इस तरह आउट दिए जाने से भारतीय कप्तान विराट कोहली भड़क गए। 5 पूर्व भारतीय गेंदबाज प्रवीण कुमार पर मारपीट का आरोप लगा है। प्रवीण ने अपने पड़ोसी दीपक शर्मा को सरेराह पीटा और उनकी उंगली तोड़ दी। दीपक के मुताबिक प्रवीण घटना के वक्त नशे में थे। उन्होंने उनके बच्चे को भी धक्का दिया। प्रवीण ने आरोप लगाया कि दीपक ने उनकी नाक को गहरी चोट पहुंचाई।


खबरें और भी हैं