1 पड़ोसी राज्यों में मुख्यतरू किसानों द्वारा पराली जलाए जाने के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फैला वायु प्रदूषण अब धीरे-धीरे कम हो रहा है. मंगलवार को दिल्ली में प्रदूषण में कमी आई और वह श्गंभीरश् श्रेणी से घटकर श्बहुत खराबश् की श्रेणी में जा पहुंचा. सुबह 8 बजे तक दिल्ली में वायु गुणवत्ता का स्तर 381 रहा. 2 मणिपुर की राजधानी इंफाल में मंगलवार सुबह हुए बम धमाके में 4 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. आतंकी हमले में घायल हुए जवानों को नजीदी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने पूरे इलाके को खाली करा लिया है, साथ ही हमलावरों की तलाशी तेज कर दी गई है. 3 दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट के बाहर पुलिस और वकीलों के बीच हुई भिड़ंत का मामला बढ़ता जा रहा है. मंगलवार सुबह दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर भारी संख्या में दिल्ली पुलिस के जवान इकट्ठा हुए हैं. जवान अपने हाथ में काली पट्टी बांधकर पहुंचे हैं और वकीलों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. 4 तेलंगाना में रोडवेज कर्मियों की हड़ताल का मुद्दा अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सामने उठाया गया है. तेलंगाना बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने अमित शाह से मुलाकात करके हड़ताल और आत्महत्या करने वाले कर्मचारियों के बारे में जानकारी दी. 5 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनाने को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच जारी रस्साकशी के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की. वहां से लौटने के बाद फडणवीस आज बीजेपी के कोर नेताओं से मुलाकात करेंगे. इसी बैठक में महाराष्ट्र में बनने वाली सरकार पर बात होगी. 6 भारत ने क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी में शामिल नहीं होगा क्योंकि उसकी मुख्य चिंताओं को दूर नहीं किया गया है. आरसीईपी समिट में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा किआरसीईपी के तहत मूलभूत हितों पर भारत कोई समझौता नहीं करेगा. पीएम मोदी ने कहा, श्मैंने सभी भारतीयों के हितों के संबंध में आरसीईपी समझौते को मापा, लेकिन मुझे कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला. 7 एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने सोमवार शाम कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (ैवदपं ळंदकीप) से उनके आवास पर मुलाकात की. मुलाकात के बाद पवार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया जिसमें उन्होंने कहा कि सरकार बनाने के लिए हमारे पास नंबर नहीं हैं. 8 कांग्रेस आज से नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन करने जा रही है. कांग्रेस का ये प्रदर्शन 5 नवंबर से 15 नवंबर तक चलेगा. इस प्रदर्शन में कांग्रेस मौजूदा आर्थिक संकट, बेरोजगारी, कीमतों में बढ़ोतरी, बैंकिंग सिस्टम पर संकट, सरकारी और निजी क्षेत्रों में नौकरियों की कटौती, किसानों की समस्याएं जैसे मुद्दों पर फोकस करेगी. 9 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैंकॉक में आयोजित भारत-आसियान तथा पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन 2019 से इतर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से मुलाकात की. बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति का जायजा लिया और इस बात का संज्ञान लिया कि हर स्तर पर लगातार होने वाली उच्चस्तरीय बैठकों और आदान-प्रदान ने संबंधों को सकारात्मक गति प्रदान की है. 10 पाकिस्तान का दाना पानी दुनिया से उठने वाला है क्योंकि वह आतंक का रास्ता छोड़ने को तैयार नहीं है. अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसका नाम है कंट्री रिपोर्ट्स ऑन टेरोरिज्म 2018 जिसमें अमेरिका ने साफ शब्दों में कहा है कि पाकिस्तान आतंकवाद को पाल पोस रहा है