अब छोटे शहरों में तेजी से फैल रहा कोरोना भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने दिल्ली, मुंबई जैसे महानगरों में कहर बरपा रखा है। अस्पतालों में मरीजों को ऑक्सीजन और बेड नहीं मिल रहे हैं। लेकिन अब कोरोना की यह दूसरी लहर देश के उन छोटे कस्बों, शहरों और गांवों में भी पैर पसार रही है, जो पहली लहर के दौरान इससे अछूते थे। सुप्रीम कोर्ट की केंद्र को सख्त हिदायतें ऑक्सीजन और बेड्स की कमी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को गहरी चिंता जाहिर की है। अदालत ने उन शिकायतों के बारे में भी केंद्र को निर्देश दिया, जो लोग सोशल मीडिया पर उठा रहे हैं। अदालत ने कहा कि ऐसी शिकायतों को दबाया न जाए। हाईकोर्ट में रो पड़े बार काउंसिल के चेयरमैन दिल्ली में कोरोना से हालात बेहद डरावने होते जा रहे हैं। दिल्ली हाईकोर्ट में इस मुद्दे पर शुक्रवार को सुनवाई हुई। इस दौरान स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन और सीनियर वकील रमेश गुप्ता रो पड़े। उन्होंने कोर्ट से कहा कि हमारे पास बार काउंसिल के कई संक्रमित सदस्यों के फोन आ रहे हैं। उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिले तो वे मर जाएंगे। ' लालू जेल से रिहा लेकिन एम्स में ही रहेंगे चारा घोटाले से जुड़े केस में दिसंबर 2017 में जेल भेजे गए लालू यादव आखिरकार सवा तीन साल बाद रिहा हो गए। उनकी रिहाई के ऑर्डर गुरुवार को ही दिल्ली एम्स भेज दिए गए थे, जहां उनका इलाज चल रहा है। अब एम्स को रिहाई के ऑर्डर की हार्ड कॉपी भी मिल गई है। अब लालू कैद से आजाद हैं, लेकिन परिवार ने उन्हें फिलहाल AIIMS में रखने का फैसला लिया है। पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी का कोरोना से निधन देश के पूर्व अटार्नी जनरल सोली सोराबजी का शुक्रवार सुबह 91 साल की उम्र में निधन हो गया। दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। कोरोना संक्रमित होने के चलते उन्हें यहां भर्ती करवाया गया था। शेयर बाजार में कोहराम, बीएसई सेंसेक्स 983 पॉइंट गिरा महीने और हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार में कोहराम मचा। बीएसई सेंसेक्स 983 पॉइंट गिरा, एनएसई निफ्टी 263 पॉइंट फिसल गया। बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में जमकर बिकवाली हुई। फार्मा शेयरों के निफ्टी इंडेक्स में 1.28% की बढ़त बाजार को थामने में नाकाम रही। डीजीसीए का बड़ा फैसला 31 मई तक बढ़ी इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर लगी रोक भारत ने शुक्रवार को अंर्तराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों के परिचालन पर लगाए गए प्रतिबंध को 31 मई, 2021 तक बढ़ा दिया है। हालांकि एयर ट्रैवल बबल व्यवस्था के तहत इंटरनेशनल पैसेंजर फ्लाइट्स का संचालन जारी रहेगा। आपको बता दें कि पिछले साल भी कोविड 19 तमाम फ्लाइट्स पर रोक लगा दी थी। नहीं रही 'शूटर दादी' शूटर दादी के नाम से मशहूर निशानेबाज चंद्रो तोमर (Chandro Tomar) का कोविड-19 (Covid-19) के चलते निधन हो गया है. कुछ दिन पहले उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था और सांस लेने में परेशानी के कारण 27 अप्रैल को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जॉर्डन में Lockdown हटाने का ऐलान जॉर्डन ने शुक्रवार के लॉकडाउन को हटाने और 30 अप्रैल से सार्वजनिक पार्कों को फिर से खोलने का फैसला किया है. जॉर्डन के मीडिया मामलों के राज्यमंत्री सखेर डुडिन ने कहा कि आंशिक रूप से कर्फ्यू लागू रहेगा, लेकिन प्रार्थना करने वालों के लिए पैदल मस्जिदों में जाने की अनुमति होगी. दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल कोरोना संक्रमित दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. एलजी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि कोरोना के हल्के लक्षण हैं. मैं खुद को आइसोलेट कर लिया है. हाल में जो मेरे संपर्क में आए हैं उन सभी अनुरोध है कि अपनी जांच करवाएं. अपने निवास से दिल्ली में काम की निगरानी जारी रखूंगा. सचिन तेंदुलकर ने कोविड मरीजों की मदद के लिए एक करोड़ रुपये दिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कोविड मरीज़ों के लिए एक करोड़ रुपये दान दिए हैं. हाल ही में कोरोना से उबरे सचिन ने कोविड-19 मरीजों के लिए ऑक्सीजन कनसंट्रेटर्स खरीदन के इरादे से एक करोड़ रुपये दान दिए हैं. बिहार: मुख्य सचिव अरुण कुमार का निधन बिहार के मुख्य सचिव का कोरोना से निधन हो गया है। सूत्रों के मुताबिक मुख्य सचिव पिछले कुछ दिनों से कोरोना के कारण अस्पताल में भर्ती थे। थोड़ी देर पहले ही उनकी मौत हो गई।