क्षेत्रीय
14-Aug-2023

#hindinews #mpnews #azadikaamritmahotsav भेरुंदा मे आजादी के अमृत महोत्सव ओर देश वासियों में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूकता पैदा करने एवं देश भक्ति को दृड करने के उद्देश्य से भैरुंदा में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई यात्रा हायर सेकेंड्री स्कूल से शुरु हुई जिसमे जनप्रतिनिधी प्रशासनिक अधिकारी व बडी संख्या मे स्कूली बच्चे व गणमान्य लोग शामिल हुये शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण में मानव श्रखला बनाई गईऔर बाद में भव्य तिरंगा यात्रा निकली गई जो सम्पूर्ण नगर में निकाली गई। इसके पश्चात कृषि संगोष्ठी भवन पर यात्रा का समापन किया गया वहीं विशाल मानव श्रंखला मुख्य आकर्षण का केंद्र रहीयात्रा में शामिल समस्त देश प्रेमी लोगो के हाथो में तिरंगा रहा थामे हुये जनसैलाब गर्मजोशी के साथ भारत माता के जयकारे लगाते नजर आए।इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी व भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय बीजेपी नगर परिषद अध्यक्ष मारुति शिशिर व समस्त पार्षद गण वअन्य जनप्रतिनिधि व एवं स्कूली बच्चे व शासकीय कर्मचारी गण हाथ में तिरंगा लिए उपस्थित रहे


खबरें और भी हैं