जमीन में गड़ाकर रखे थे सोने-चांदी के जेवरात छत्तीसगढ़ की पुलिस ने पांढुर्णा के कबाड़ी मोहल्ला के एक मकान में लगभग चार से पांच घंटे की खोज के बाद एक बोरे में रखे सोने-चांदी के जेवरात जब्त किए है। इनका वजन कितना है ये स्पष्ट टीम ने नहीं बताया लेकिन बताया जाता है कि जब्त किए गए आभूषणों का वजन कम से कम १५ किलो है। दरअसल २४ से २५ जून की दरमियानी रात को छत्तीसगढ़ के अर्जंुदा जिला बालोद में एक ज्वेलर्स से दो किलो सोनेकई किलो चांदी और दो लाख रुपए नकद समेत लगभग एक करोड़ रुपए की चोरी हुई थी। इस संबंध में पुलिस ने दो आरोपियों चरणसिंह शिकलकर और संगम सिंह शिकलकर को गिरफ्तार किया था। बताया जाता है कि दोनों का पांढुर्णा के कबाड़ी मुहल्ला में निवास है और वे काम करने छत्तीसगढ़ गए थे। वहां उन्होंने इस बड़ृी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। छग से आई जांच टीम ने बताया कि घटना के बाद से दोनों अपराधी फरार थे। पंजाब पुलिस की मदद से छत्तीसगढ़ पुलिस ने दोनों शातिर अपराधियों को पंजाब में पकड़ा। पुलिस टीम ने पांढुर्ना शहर के शास्त्री वार्ड के कबाड़ी मोहल्ले में मेटल डिटेक्टर की मदद से पता लगाया। मिली जानकारी के अनुसार फर्श को खोदकर बोरे में भरकर जेवरातों को छिपाया गया था। टीम ने आरोपी से संबंधित समीपस्थ ग्राम अंबाड़ा खुर्द और गुजरखेड़ी में भी दोनों अपराधियों के मकानों में सघन सर्चिंग कीं। दोषी होस्टल अधीक्षका और मंडल संयोजक पर कार्यवाही की मांग आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन गोंड समाज महासभा और सभी हॉस्टल अधीक्षक तथा ट्राइबल विभाग के कर्मचारियों ने ट्राइबल विभाग के सहायक आयुक्त सत्येंद्र सिंह मरकाम के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले में दोषी होस्टल अधीक्षका और मंडल संयोजक रजनी आगामें के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग राज्यपाल और मुख्यमंत्री से की है। विभिन्न संगठनों ने आज इस संबंध में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है. स्टैंडिंग कमेटी की बैठक भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शीतला पटले की अध्यक्षता में आज स्टैंडिंग कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में विधायक सौंसर विजय चौरे विधायक परासिया सोहन बाल्मीक विधायक अमरवाड़ा कमलेश प्रताप शाह विधायक चौरई सुजीत सिंह चौधरी व विधायक पांढुर्णा निलेश उईके सहित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार युक्तियुक्त परिवर्तन नवीन मतदान केंद्र के संबंध में विधानसभावार प्राप्त प्रस्तावों पर चर्चा की गई और समिति से नए प्रस्ताव भी लिए गए। इन प्रस्तावों की आयोग के दिशा निर्देशों के अंतर्गत समीक्षा के उपरांत इन्हें आयोग को भेजा जाएगा। कोतवाली पुलिस ने की वाहन चेकिंग कोतवाली पुलिस के द्वारा आज कोतवाली थाने के पास वाहन चेकिंग की गई। जिसमें यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों पर चलानी कार्यवाही हुई। चंद्रशेखर के हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के द्वारा जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर हुए जानलेवा हमले के दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करते हुए उनके विरूद्ध रासुका की कार्रवाई किए जाने की मांग की गई वार्ड नंबर 22 के रहवासियों ने मांगा रास्ता वार्ड नं २२ इमलिया बोहता में रहने वाले दो दर्जन से ज्यादा परिवार इन दिनों परेशान है। उनकी परेशानी आने जाने वाले रास्ते को लेकर है। यहंा रहने वाले लोगों का कहना है कि वे जिस रास्ते से फिलहाल आ जा रहे हैं वह जमीन के रास्ते को ब्लाक कर वहां फेंसिंग लगाने का काम हो रहा हैं. रहवासियों ने जिला प्रशासन से रास्ते दिए जाने की मांग की हैं कृषि अनुसंधान केंद्र के खेतीहर श्रमिकों ने मांगा वेतन कृषि अनुसंधान केंद्र के फार्म में खेती के कामों में लगे लगभग ४० मजदूरों ने कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को एक ज्ञापन दिया। इन श्रमिकों ने समय पर काम का भुगतान न मिलने और निश्चित कार्य न दिए जाने का आरोप लगाया। मजदूरों ने कहा कि कृषि अनुसंधान केन्द्र चन्दनगांव में वे सालों से काम कर रहे हैं। इन श्रमिकों का कहना है कि पिछले एक साल से उन्हें वेतन नहीं मिला है। नियमित कार्य भी नहीं दिया जा रहा है।उन्होंने अर्द्धकुशल से कुशल श्रेणी में करते हुए कलेक्टर दर पर वेतन देने और महीने में कम से कम 26 दिन का कार्य करने की स्वीकृति दिलाने कहा है। अष्टान्हिका पर हो रहा श्री समयसार विधान सकल जैन समाज जैन दर्शन का महापर्व अष्टान्हिका की मंगल आराधना कर रहा है। अष्टान्हिका पर्व के 5 वे दिन अहिंसा स्थली गोल गंज स्थित श्री आदिनाथ जिनालय में श्रावकगणों ने श्री समयसार महामण्डल विधान की पूजन कर प्रतिष्ठाचार्य पण्डित रजनीभाई दोशी के श्रीमुख से ज्ञायक भगवान आत्मा निज शुद्धात्मा की महिमा जानी।