मनोरंजन
22-Mar-2023

सड़क पर बिना कपड़ों के बदहवास मिलीं एक्ट्रेस! सड़क पर बिना कपड़ों के बदहवास मिलीं एक्ट्रेस! हाल ही में अमेरिकन एक्ट्रेस अमांडा बायंस लॉस एंजेलिस की सड़कों पर बिना कपड़ों के घूमती नजर आईं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बदहवासी की हालत में अमांडा ने खुद इमरजेंसी नंबर डायल किया और मदद के लिए पुलिस को बुलाया। फिलहाल अमांडा को इलाज के लिए सायकायट्रिक वॉर्ड में भेजा गया है। एक्ट्रेस ने बताया- कुछ ही दिन बचे हैं 36 साल की उम्र में बनेंगी मां ससुराल सिमर का फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ जल्द ही 36 साल की उम्र में मां बनने वाली हैं। इस बात की जानकारी शोएब इब्राहिम और दीपिका ने अपने यूट्यूब व्लॉग के जरिए दी थी। इसी बीच आज उनके मुंबई में स्पॉट किया गया जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस अपनी डिलीवरी डेट के बारे में बात करती हुई नजर आईं। कंगना रनोट को आई कॉलेज प्रिंसिपल की याद एक्ट्रेस कंगना रनोट ने हाल ही में बचपन और कॉलेज के दिनों की फोटोज शेयर की। पुरानी तस्वीरें पोस्ट करते हुए कंगना ने बताया कि उनकी कॉलेज प्रिंसिपल ने उन्हें पहली बार देखते ही यह भविष्यवाणी कर दी थी कि कंगना एक दिन बड़ी स्टार बनेंगी। हिंदुत्व को झूठा बताने पर अरेस्ट हुए कन्नड़ एक्टर चेतन कन्नड़ एक्टर चेतन कुमार को बेंगलुरु पुलिस ने ‘हिंदुत्व’ पर किए ट्वीट के लिए अरेस्ट कर लिया है। हाल ही में चेतन अहिंसा ने ट्वीट किया कि हिंदुत्व का आधार सिर्फ झूठ है। उन्होंने लिखा कि सावरकर की ये थ्योरी कि रावण को हराकर भगवान राम के अयोध्या लौटेने के बाद ही भारत को एक देश के तौर पर पहचान मिली ये सरासर झूठ है।


खबरें और भी हैं