1. लिफाफा बंद निविदा बुलाकर दुकानें बेचने में निगम मालामाल हो गया। जेल बगीचा एवं दीनदयाल पार्क के पास सब्जी मंडी सहित कुल 39दुकानों के लिए लिफाफाबंद निविदा बुलाई गई थी जिसमें निगम को तीन करोड़ 34 लाख की आय हुई है।39दुकानों के लिए44 बंद लिफाफे आए वहीं सब्जी मंडी की एक दुकान के लिए 15 लिफाफ पहुंचे। सबसे अधिक बोली जेल बगीचा की दुकान क्रमांक 26 की 55 लाख रुपए आई वहीं सब्जी मंडी की एकलौती दुकान अपने निर्धारित मूल्य से ढाई गुना अधिक 25 लाख रूपए में बिकी। 2 रेलवे मजदूर कांग्रेस यूनियन के आवाह्न पर संयुक्त मोर्चा एवम ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के तत्वधान में छिदवाड़ा स्टेशन रैली एवं आंशिक धरना दिया गया। उत्पादकता बोनस न मिलने के कारण कर्मचारियों में आक्रोश है। मण्डल समन्वयक नागपुर पीताम्बर एल के निर्देशन में छिन्दवाडा शाखा अध्यक्ष श्रीनिवास डोरा एवं शाखा सचिव राज किशोर तिवारी की अगुआई में छिन्दवाडा रेलवे के ट्रैकमैन, ओबीसी एसोसिएशन, एलारसा, एस्मा सहित श्रमिक यूनियन ब्रांच छिंदवाड़ा के माखन सिंह बैंस, सुरेंद्र पाली, मोहन पी ,गिरीश आगमें, जागेन्द्रसोलंकी, आदि कर्मचारी शामिल रहे। 3 छिन्दवाड़ा जिला पर्यटन की दृष्टि से भरापूरा है जिले में पुरातत्व एवम पर्यटन विकास के द्वारा 12 वाटर फाल खोजे है। , सीईओ जिला पंचायत गजेंद्र सिंह नागेश एवं पुरातत्व एवं पर्यटन परिषद के रिसोर्स परसन विनोद तिवारी नरेंद्र बांगरे सहित अन्य सदस्यों ने सिल्लेवानी के पास अलग-अलग स्थलों में गोंड कसा वाटरफॉल, सिल्लेवानी से लगभग डेढ़ किलोमीटर एवं चेना झील वाटर फॉल , सिलवानी से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जिले के अन्य वाटर फाल जैसे कुकड़ी खापा वॉटरफॉल की तर्ज पर पर्यटकों के लिए पर्यटन स्थलों संभावनाओं को तलाशने ट्रैकिंग करते हुए वाटरफॉल स्थल पर पहुंचकर सूची बद्ध किया है। 4 निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत छिन्दवाड़ा जिला पहले चरण के प्रथम पाठ्यक्रम पाठ्यचर्या एवं समावेशी कला में पंजीयन और पूर्णता में प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। जबकि व्दितीय पाठ्यक्रम स्वस्थ विद्यालयी परिवेश निर्मित करने के लिये व्यक्तिगत सामाजिक योग्यता विकसित करने और तृतीय पाठ्यक्रम विद्यालय में स्वास्थ्य और कल्याण में भी प्रदेश में व्दितीय स्थान पर है। डीपीसी जीएल साहू ने बताया कि सीएम राईज के सहयोग से संचालित एनसीईआरटी के माध्यम से निष्ठा प्रशिक्षण कलेक्टर सौरभ सुमन द्वारा इस प्रशिक्षण की निरंतर मानिटरिंग की जा रही है। 5 कोरोना ग्राफ से संक्रमितो का ग्राफ कमजोर होने से कुल संक्रमितों की सँख्या अधिक नही बढ़ रही है, मंगलवार को 5 पजिटीव मिलने के बाद कुल पाजिटिव 1785 हो चुके है जिसमे 1669 ठीक हो चुके, 34 की मौत के बाद 82 हॉस्पिटल आईसोलेशन में है । 279 सैम्पलों की रिपोर्ट अब भी आना बाकी है। 6 ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण एवम छिन्दवाड़ा ग्रामीण निगम के किसानों के द्वारा मकके के पंजीयन की मांग के लिए विगत 16 अक्टूबर को हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था। कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष अमित सक्सेना की अगुआई में आज हजारो किसानों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन को कलेक्ट्रेट में सौपा गया। 7 कोरोनावायरस से बचाव सुरक्षा एवं लक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए सावरी बाजार में पेंटिंग्स ,निबंध, नारे लेखन, कविता लेखन आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मोहखेड़ विकास खंड के संकुल केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांवरी बाजार के शिक्षक वीरेंद्र शर्मा, इशराम इवनाती एवं जन शिक्षक दिनेश यदुवंशी हमारा घर हमारा बिद्यालय के तहत ग्राम गुबरेल में पहुंचकर कोरोनावायरस के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए चित्रांकन कार्य दिया।योगेन्द्र सिंह सोनगोत्रा संकुल प्राभारी प्राचार्य ने बताया कि जन शिक्षा केंद्र सांवरी बाजार सहित संकुल केंद्र सांवरी बाजार में विद्यार्थी एवं पालकों को जागरूक करने के लिए निरंतर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है । 8 कोरोना संक्रमण क ो फैलने से रोकने के लिए मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का संदेश साईकिल से देने निकले विधि छात्र नीरज डेहरिया को जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश एवं एसडीएम अतुल सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाई गई। नीरज डेहरिया छिंदवाड़ा से मंडला तक की चार सौ किमी की यात्रा अकेले कर रहे हैं। मंगलवार की दोपहर 12 बजे निकलने के बाद उन्होने शायं05 बजे तक करीब 55 किमी की यात्रा भी तय कर ली। बताया गया है कि वे जगह जगह दुर्गा पंडालों में रूककर कोरोना से सतर्क रहने के उपाय को समझाते हुए मंडला तक का सफर करेगें। --------- 9 जुन्नारदेव नगर भाजपा मंडल की बैठक ग्राम पंचायत बिलावर कला के सामुदायिक भवन में संपन्न हुई । बैठक में छिन्दवाड़ा कृषि उपज मंडी के पूर्व अध्यक्ष शेषराव यादव एवं अमरवाड़ा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ नवीन जैन एवं भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी रहे पूर्व विधायक नथ्थन शाह कवरेती , मंडल अध्यक्ष नवनीत जैन, महामंत्री मनीष चौरसिया, मेष लाल चंचल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहेद्य। 10 मंगल वॉर की सुबह निगम आयुक्त हिमांषु सिंह ने छोटा तालाब, बर्मन भूमि एवं एमआरएफ सेंटर जामुनझीरी का निरीक्षण किया । उंन्होने छोटा तालाब के कुंड की सफाई करवाने एवं नवरात्र पर्व को देखते हुये सभी वार्डो में सफाई के निर्देष प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मालवी को दिये । निगम आयुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत चल रहे आनंदम सिटी के निर्माण कार्य तथा इमलीखेड़ा स्थित हाउसिंग प्रोजेक्ट के कार्य का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित कार्यपालन यंत्री एनएस बघेल एवं प्रकाष दुबे प्रभारी सहायक यंत्री प्रकाश दुबे मौजूद रहे। 11 मोहखेड ब्लाक अंतर्गत सारोठ ग्राम पंचायत के 32 परिवार पट्टे की माग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुचे। उन्होंने बताया कि बिजलीं पानी सड़क की सुविधा उन्हें मिली हुई है परंतु पट्टा मिल जाएगा तो शाषन की समस्त सुविधाओं का लाभ उन्हें मिलने लगेगा 12 मंगलवार को मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा युवाओं को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से रोजगार मेला का आयोजन किया गया था जिसमें दस कं पनियों को आकर अपने संस्थान के लिए बेरोजगार युवाओं का चयन करना था लेकिन उनकी जगह आमंत्रित 6 कंपनियां पहुंची। जिसमें 151 शिक्षित बेरोजगारों ने पंजीयन कराया। छिंदवाड़ा विकासखंड समन्वयक कमलेश सूर्यवंशी ने बताया कि 151 में से 112 का सलेक्शन हुआ है। 13 उप वन मंडल अधिकारी अमरवाड़ा के सर्च वारंट की तमिली में वन परिक्षेत्र पूर्व हर्राई के स्टाफ ने मनोज पिता तुलसीराम अहिरवार निवासी हरराई के घर सर्च कर 8 नग सागौन पटिए जप्त कर आरोपी के विरुद्ध भा. वन अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया । परिक्षेत्र अधिकारी सुधीर पटले ने बताया कि उक्त कायावाही में वैदेहिशरण मिश्रा उप वन क्षे ,हरिओम त्यागी वनपाल ,पवन साहू,इंद्रकुमार वानखेड़े,विनायक अमोडिया,धर्मेन्द्र कोरी, चन्दन सेन सुरेन्द्र ठाकुर मल्लिका ठाकुर दीपक घोसी (सभी वनरक्षक), रामसिंह ड्राइवर, आदि उपस्थित रहे।विगत 10 दिवस में यह विभाग की तीसरी कार्यवाही है जहा पर घर से वनोपज जप्त की गई है। 14 युवा नेता राहुल मालवी के प्रयासो से मंदिरो और दुर्गा पंडालो में सेनेटाइजर का छिड़काव शुरू हो गया है उंन्होने नगर निगम पहुचकर ज्ञापन देकर सेनेटरायीज करने की माग की थी। मंगलवार को साईनाथ मंडल छापा खाना, कबीरवाड़ा दुर्गां पंडाल एव हनुमान मंदिर, दुर्गा पंडाल छापा खाना, महागौरी मंदिर, शैलपुत्री मंदिर बुधवारी बाजार, अष्टभुजा मंदिर छापा खाना, दुर्गा मंदिर ढिमरीपूरा, कालीमठ मंदिर बुधवारी, कई मंदिरों पंडालों में सेनेटरायीज किया गया। 15 जुन्नारदेव सिविल न्यायालय में जिला एवं सत्र न्यायाधीश डी एस भदौरिया के मुख्य आतिथ्य में लायंस क्लब द्वारा वृक्षारोपण किया गया द्य इस अवसर पर संतोष सोनी द्वारा पक्षकारों के लिए शुद्ध पेयजल वाटर कूलर भेंट किया गया द्यकार्यक्रम में डीजे सोमप्रभा चौहान न्यायधीश रुपेश नायक न्यायधीश सुश्री सुधा पांडे अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र भाव सचिव सलीमुद्दीन लायंस क्लब जुन्नारदेव के अध्यक्ष नितिन राजोरिया राकेश जैन विनोद जुनेजा निरंजन राय राजेंद्र शर्मा अधिवक्ता दिलीप श्रीवास्तव आरडी भोंडेकर शर्मा सुषमा बंसी रंजीता डेहरिया आदि लोग उपस्थित रहे। 16 छिंदवाड़ा की हृदय स्थली छोटी बाजार राम मंदिर में श्रीरामलीला का मंचन स्थानीय कलाकारों द्वारा किया जा रहा है जिसमें सोमवार को धनुष यज्ञ का मंचन किया गया। कलाकारों द्वारा पुरानी परंपरा को निभाते हुए अपनी भूमिका का सजीव चित्रण किया। नवरात्र के पर्व पर इस बार रामलीला का मंचन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बेहद कम दर्शकों की मोजुदगी में किया जा रहा है। 17 शहर के चंदनगांव पंप हाउस कालोनी में वैष्णवी दुर्गा उत्सव पंडाल में सौभाग्यवती महिलाओं द्वारा मां के पंडाल में भजन कीर्तन किया ततपश्चात सुहागले कार्यक्रम मनाया। इसमें महिलाओं ने एक दूसरे को सुहाग की सामग्री भेंट की गई।इस अवसर पर दीपा लोंखडे, निकिता सोनी, अंबिका डोबले,राखी गडकरी, रंजिता पवार,पूजा चौरे,लक्ष्मी माटे समेत अन्य महिलाएं मौजूद थी।