राष्ट्रीय
29-Nov-2019

1 नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाली भोपाल सांसद प्रज्ञा भारती को रक्षा समिति से हटा दिया गया है और संसदीय दल की बैठक में भी शामिल होने से रोक दिया गया है. पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि पार्टी कभी भी ऐसे बयानों का समर्थन नहीं कर सकती. 2 उधर संसद में विपक्ष के हंगामे के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा प्रज्ञा के बयान की कड़ी निंदा करती है और गोडसे को देशभक्त नहीं मानती है. सरकार के बयान से असंतुष्ट कांग्रेस, टीएमसी, डीएमके, वाम दलों, राकांपा ने सदन का बहिष्कार किया. 3 कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी ट्वीट में कहा कि आतंकी गोडसे को आतंकी प्रज्ञा ने देशभक्त बताया है जो कि संसद के इतिहास में दुखद दिन है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि प्रज्ञा जो कह रही हैं वह भाजपा और आरएसएस का दिल है इसे छिपाया नहीं जा सकता. 4 इस बीच प्रज्ञा भारती ने पुनः अपनी सफाई में कहा है कि उन्होंने ऊधम सिंह जी का अपमान नहीं सहा. उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि कभी कभी झूठ का बवंडर इतना गहरा होता है कि दिन में भी रात लगने लगती है, किंतु सूर्य अपना प्रकाश नहीं खोता. 5 उग्र हिंदुत्व के लिए विख्यात शिवसेना के मुखिया उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी जैसे सेकुलर दलों के साथ गठबंधन करके महाराष्ट्र में सरकार का गठन कर लिया है. मुंबई के शिवाजी स्टेडियम में एक भव्य समारोह में उद्धव ठाकरे सहित छह मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की. 6 इससे पहले शिवसेना - एनसीपी और कांग्रेस ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में न्यूनतम साझा कार्यक्रम जारी किया. इसमें धर्मनिरपेक्ष शब्द पर जोर दिया गया है. न्यूनतम साझा कार्यक्रम में किसानों की कर्ज माफी, एक रुपए में इलाज और 10 रुपए में खाना जैसी अनेक लोकलुभावन घोषणाएं हैं. 7 पश्चिम बंगाल से भी भाजपा के लिए बुरी खबर है. यहां पर विधानसभा उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने तीनों सीटें जीत ली हैं. ममता बनर्जी ने उपचुनाव के नतीजों को एनआरसी के खिलाफ जनादेश बताया है. उधर उत्तराखंड में पिथौरागढ़ सीट भाजपा 3267 वोटों से जीती है. 8 झारखंड में चुनाव प्रचार के लिए 8 दिन में दूसरी बार पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह दो सभाओं में कम भीड़ देखकर नाराज हुए और उन्होंने प्रत्याशियों से कहा कि जाओ 50-50 लोगों को फोन लगाकर वोट मांगो. अमित शाह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड में कांग्रेस - झारखंड मुक्ति मोर्चा साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं क्या झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कांग्रेस से कभी पूछा कि उसने झारखंड के गठन के लिए क्या किया. 9 पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा का सेवाकाल विस्तार घटाकर 6 महीने कर दिया है. इमरान सरकार ने बाजवा को 3 साल का सेवा विस्तार दिया था. इमरान खान ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से दुश्मन और माफिया निराश होंगे. 10 चीन की आपत्ति के बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हांगकांग में लोकतंत्र और मानवाधिकार के समर्थन वाले एक विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. इस विधेयक के तहत हांगकांग में लोकतंत्र समर्थकों के मानवाधिकारों का हनन करने वाले अधिकारियों पर पाबंदियां लगाने का प्रस्ताव है.


खबरें और भी हैं