व्यापार
18-Aug-2020

1 कारोबार के दूसरे दिन मंगलवार को बीएसई और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई 22 अंक और निफ्टी 11 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था। आज दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 486.53 अंक तक और निफ्टी 141.9 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा। कारोबार के अंत में बीएसई 477.54 अंक ऊपर 38,528.32 अंकों पर और निफ्टी 138.25 पॉइंट ऊपर 11,385.35 अंकों पर बंद हुआ। आज ग्रासिम के शेयर में 7 प्रतिशत का उछाल रहा। इससे पहले सोमवार को बीएसई 173.44 अंक ऊपर 38,050.78 पर और निफ्टी 81.00 पॉइंट ऊपर 11,259.40 पर बंद हुआ था। 2 बीते कुछ दिनों में लगातार सोने के दाम बढ़े थे, ऐसे में लोग यदि अपने पुराने सोने के गहनों को बेचकर लाभ कमाना चाह रहे हैं तो उन्हें बड़ा झटका लग सकता है। यदि आप भी अपने पुराने सोने के गहने बेचकर लाभ कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो जरा रूक जाएं क्योंकि अब सरकार पुरानी सोने की ज्वेलरी बेचने पर भी जीएसटी टैक्स लगाने की तैयारी कर रही है। जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक में जल्द ही ये फैसला लिया जा सकता है। 3 चीनी कंपनी बायडांस के शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक के अमेरिकी कारोबार को खरीदने की रेस में अब प्रमुख क्लाउड कंपनी ओरेकल भी शामिल हो गई है। टिकटॉक के कारोबार को खरीदने को लेकर बायडांस और ओरेकल के बीच प्रारंभिक स्तर की बातचीत चल रही है। ओरेकल टिकटॉक का अमेरिका, कनाड़ा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का कारोबार खरीदने को लेकर काफी गंभीर है। टिकटॉक का अमेरिकी कारोबार खरीदने के लिए सबसे पहले माइक्रोसॉफ्ट सामने आई थी। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को भी इसकी जानकारी दे दी थी। 4 कोरोना महामारी के कारण देश में छोटे मझोले कारोबारियों के हालात अच्छे नहीं है। जिसका सबसे ज्यादा असर लॉजिस्टिक कंपनियों पर पड़ा है। दिग्गज वीआरएल लॉजिस्टिक कंपनी ने इस वर्ष अपने 15 प्रतिशत वाहनों को स्क्रैपेज में डालने की योजना बनाई है। वहीं अगस्त माह में भाड़े की दरों में 10 फीसदी तक की गिरावट और मोरोटॉरियम के खत्म होने की खबर से स्थिति और बुरी हो गई हैं। वीआरएल लॉजिस्टिक देश में लॉजिस्टिक का कारोबार करती है। कंपनी का ज्यादातर कारोबार एसएमई और एमएसएमई के माध्यम से होता है। कंपनी इस बार नए वाहनों को खरीदने के मूड में नहीं है। 5 सोने-चांदी की घरेलू वायदा कीमतों में मंगलवार को बढ़ोतरी देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार सुबह 10 बजकर 28 मिनट पर पांच अक्टूबर 2020 के सोने का वायदा भाव 0.41 फीसद या 217 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 53,492 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इसके अलावा चार दिसंबर 2020 के सोने का वायदा भाव एमसीएक्स पर इस समय 0.52 फीसद या 276 रुपये की बढ़त के साथ 53,701 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। 6 जुलाई में थोक कीमतों के हिसाब से महंगाई थोड़ी-बहुत बढ़ने की जगह 0.58 प्रतिशत घटी है। बावजूद इसके कि इस दौरान खाद्य वस्तुओं की महंगाई 4.32 प्रतिशत बढ़ी। शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक जून थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) के आधार पर महंगाई 1.81 प्रतिशत घटी थी। मई और अप्रैल में भी थोक भाव की महंगाई क्रमशः 3.37 प्रतिशत और 1.57 प्रतिशत कम हुई थी। 7 डियाजियो, एयरटेल, पेप्सिको, कोका कोला और एडिडास जैसी कंपनियों ने भारत में पिछले दो महीनों में फेसबुक और इंस्टाग्राम पर विज्ञापन देना बंद कर दिया है, जिसके चलते इन प्लेटफॉर्म पर कंपनी के विज्ञापन नहीं दिख रहे हैं। यूं लग रहा है मानो इन कंपनियों ने फेसबुक को अनफ्रेंड कर दिया हो। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि लोग इन कंपनियों को आपत्तिजनक कंटेंट से जोड़कर ना देखें। डियाजियो इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि अभी भारत समेत दुनिया भर के बाजारों में बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन रोक दिया गया है। 8 कोरोना की वजह से स्कूल बंद हैं। गैर जरूरी आउटडोर एक्टिविटी पर रोक है। बच्चे घरों में ही पढ़ाई और खेलकूद रहे हैं। इसका सकारात्मक असर खिलौना व्यापार पर पड़ा है। चीन और भारत के बीच चल रहे संघर्ष की वजह से चाइनीज खिलौनों की मांग घटी है। इसका लाभ भी भारतीय खिलौना निर्माताओं को मिल रहा है। 'द टॉय असोसिएशन ऑफ इंडिया' के प्रेसिडेंट अजय अग्रवाल ने कहा कि चीन से माल नहीं आ रहा है, तो देसी निर्माताओं की मांग हो रही है। चीन के प्रति हिन्दुस्तानी ग्राहकों और कारोबारियों का व्यवहार बदला है। बच्चे घरों में है, तो इनडोर गेम्स, पजल, बोर्ड गेम्स, कैरमबोर्ड और प्लास्टिक के खिलौनों की डिमांड आ रही है। 9 अमेजॉन इंडिया के बाद अब फ्लिपकार्ट ने भी ई-फार्मेसी सेगमेंट में एंट्री करने का मन बना लिया है। मामले से जुड़े दो लोगों ने बताया कि अब फ्लिपकार्ट भी ऑनलाइन मेडिसिन डिलीवरी करने की सोच रहा है। फ्लिपकार्ट इसके लिए एक पूरी टीम बना रहा है। हालांकि, ये भी सुनने में आ रहा है कि फ्लिपकार्ट मुंबई की ऑनलाइन फार्मेसी में डील करने वाली फार्मईजी से पार्टनरशिप करने के लिए बात कर रहा है। खबर तो ये भी है कि फार्मईजी भी बेंगलुरू की मेडलाइन का अधिग्रहण करने की योजना पर काम कर रही है। 10 भारतीय रिजर्व बैंक लेखा वर्ष 2019-20 के लिए केंद्र सरकार को 57,128 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेगा। आरबीआइ की तरफ से शुक्रवार को जारी एक बयान के मुताबिक केंद्रीय बैंक के बोर्ड ने इसकी मंजूरी दे दी है। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में हुई सेंट्रल बोर्ड की 584वीं बैठक में देश की मौजूदा आर्थिक स्थिति की समीक्षा की गई। फैसला किया गया कि कोविड-19 महामारी के चलते पैदा हुए चुनौतीपूर्ण वैश्विक हालात और घरेलू परिस्थितियों का देश की अर्थव्यवस्था पर हुए असर को कम करने के लिए नियामकीय और मौद्रिक कदम उठाए जाएंगे।


खबरें और भी हैं