क्षेत्रीय
एमईसीएल नागपुर के स्वतंत्र नागपुर निदेशक सीए अखिलेश जैन ने आदिनाथ समिति जबलपुर को एंबुलेस भेंट की । इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह और पूर्व मंत्री शरद जैन और सीए अखिलेश जैन ने एंबुलेंस को ध्वजा दिखाई । इस दौरान एमईसीएल के निदेशक द्वारा आदिनाथ समिति के पदाधिकारियों को चाबी सौंपी गई । एमईसीएल हमेशा से जनकल्याण के कामों में कार्यरत रहती है इसी क्रम में यह आयोजन किय गया।