क्षेत्रीय
22-Aug-2023

राज्य भर में भारी बारिश ने कहर मचाया हुआ है। पिछले 2 दिनों से हो रही बारिश ने राज्य में आपदा की स्थिति उत्पन्न कर दी है। प्रदेश के कई हिस्सों सें भूस्खलन और बाढ़ की तस्वीरें सामने आ रही है। इसी को लेकर आज सीएम धामी एक्शन में दिखे। दिल्ली से देहरादून पहूँचते ही सबसे पहले वो राज्य आपदा केंद्र पहूँच कर हलातों का जायजा लिया। साथ ही उन्हों शीर्ष अधिकारियों और संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों से बात कर उन्हें अर्लट मोड में रहने के आदेश दिये है। वहीं आपदा सचिव रंजित सिन्हा ने बताया की प्रदेश के 12 जिलों में आज ओरेंज अर्लट जारी है जबकी हरिद्वार में येलौ अर्लट है। वहीं कल 8 जिलों के लिये मौसम विभाग ने रेड अर्लट जारी किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में देश के उद्योग जगत से जुड़े उद्यमियों से संवाद कर उद्यमियों से उत्तराखण्ड को अपनी कर्मभूमि बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमारे उद्यमी राज्य के ब्रांड एम्बेसडर हैं। संवाद के दौरान बड़ी संख्या में विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव रखने के साथ राज्य में निवेश की भी सहमति जताई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में उत्तराखण्ड में आगामी दिसम्बर माह में आयोजित होने वाले वैश्विक निवेश सम्मेलन में निवेश की संभावनाओं के दृष्टिगत ल्यूमैक्स-डीके जैन समूह के अध्यक्ष श्री दीपक जैन तथा जे.के. सीमेन्ट समूह के सीईओ श्री माधव सिंघानिया से विचार विमर्श किया। इस दौरान उन्होंने दोनों उद्यमियों के साथ विभिन्न सेक्टरों में निवेश संभावनाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की। वैसे तो भाजपा हर वक्त चुनावी मोड़ पर रहती है लेकिन 2024 लोक सभा चुनाव में विपक्ष से मिल रही चुनौतियों के मद्देनजर भाजपा ने पुनः सोशल मीडिया को अपना मजबूत हथियार बनाने के क्रम में जुट गई है । भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में सोशल मीडिया की कार्यशाला आयोजित हुई । भाजपा सोशल मीडिया कार्यशाला में प्रदेश स्तर के भाजपा सोशल मीडिया से जुड़े कार्यकर्ता मौजूद रहे । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा की इस तरह के कार्यक्रम भाजपा के रूटीन में चलता रहता है l पौड़ी जिले के कोटद्वार में लोग नदी नालों को अपनी जान जोखिम में डाल कर पार कर रहें हैँ. मंगलवार को सुबह भारी बारिश कें बाद उफान पर आए सिंगड्डी स्त्रोत को एक कार चालक नें जबरदस्ती पार करने की कोशिश की लेकिन ज़ब चार चालक कार सहित नाले में बहने लगा तों उसने कार सें कूदकर अपनी जान बचा ली लेकिन उसकी आँखों कें। सामने ही कार बरसाती नाले में बह गई. तस्वीरों में आप देख सकतें हैँ किस तरह उफ़नाये नाले में कार बह गई उत्तराखंड में बारिश तबाही बनकर बरस रही है आलम यह है कि आसमान में बादल देख लोग पूरी तरह दहशत में आ जाते हैं।डोईवाला के बुल्लावाला गांव में देर रात से हुई भारी बारिश ग्रामीणों के लिए तबाही लेकर आई बरसाती नालों का पानी दर्जनों घरों में घुस गया ओर किसानों की धान व गन्ने की फसल तबाह हो गयी। कई मकान पानी की जद में है जिनके गिरने का भी खतरा मंडरा रहा है वर्षों बाद उत्तराखंड में मेघा जमकर बरस रहे है जिसकी वजह से चारों तरफ तबाही का मंजर देखा जा सकता है। ऐसे में लोगों के लिए हर तरह से रोजी रोटी का संकट भी खड़ा हो गया।


खबरें और भी हैं