व्यक्तित्व
24-Aug-2019

मुनि श्री चिन्मय सागर जी महाराज इन दिनों अस्वस्थ चल रहे हैं लगभग 8 दिन तक उन्होंने जल भी ग्रहण नहीं किया था उसके बाद उन्होंने केवल जल और रस का आहार लेना शुरू किया है वह धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं क्लास के माध्यम से अपने भक्तों की शंका समाधान करते हुए जिज्ञासाओं को शांत किया प्रधान संपादक सनत जैन ब्रहमचारी अभय भैया जी श्रीमती सुमनलता मोदी और अन्य भक्त मुनि श्री का पड़गाहन,पूजा और आहार देते हुए।


खबरें और भी हैं