1 मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त ए के चौहान मंगलवार को जबलपुर पहुंचे। इस मौके पर प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त श्री चौहान ने आयकर विभाग के सभी अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। 2 शहर में बारिश के कारण मंगलवार को मौसम बदला गया है। आसमान पर बादलों का डेरा है और सुबह 10 बजे से रिमझिम बारिश हो रही है। बारिश शुरू होते ही नमी और सदीज़् बढ़ गई है। लोग रेनकोट और छतरी के सहारे घर से बाहर निकले और जरूरी काम किया। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने से बारिश शुरू हुई है। दो दिन तक बादल छाए रहेंगे और रूक रूककर बारिश होती रहेगी। 3 17 जनवरी को देविका बाल्मीकि के अपहरण को लेकर वाल्मीकि समाज ने कमिश्नर के नाम डिप्टी कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा । जिसमें बताया गया कि देविका बाल्मीकि का अपहरण हुए 18 दिन हो चुके है लेकिन अभी भी पुलिस के हाथ खाली है, जांच के नाम पर सिर्फ परिवार को ही पुलिस द्वारा परेशान किया जा रहा है । समाज का कहना है कि अगर पुलिस देविका बाल्मीकि के बारे में पता नहीं लगा पाती है तो समाज पुलिस प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगा ।