मनोरंजन
11-Aug-2022

वेंटिलेटर सपोर्ट पर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव! कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। दिल्ली एम्स के ICU में उनका ट्रीटमेंट चल रहा है। राजू के PRO गर्वित नारंग ने कहा, 'शाम को डॉक्टरों ने एंजियोप्लास्टी की है, लेकिन अभी उनका ब्रेन रिस्पांस नहीं कर रहा है। उसमें हरकत नहीं है। 23 घंटे से ज्यादा का वक्त हो गया। अभी होश भी नहीं आया है। पल्स भी 60-65 के बीच है। राजू के हार्ट के एक बड़े हिस्से में 100 फीसदी ब्लॉकेज था।'राजू के करीबी मकबूल निसार ने बताया कि वे होटल के जिम में सुबह वर्कआउट कर रहे थे। इस दौरान ट्रेडमिल पर रनिंग करते समय उन्हें चेस्ट में पेन हुआ और वे नीचे गिर पड़े। तब्बू अपकमिंग फिल्म भोला के सेट पर घायल एक्ट्रेस तब्बू बुधवार को अपनी अपकमिंग फिल्म भोला के सेट पर घायल हो गई हैं। तब्बू भोला में एक फियरलेस हाई रैंक पुलिस ऑफिसर के रोल में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसी के एक सीन में एक्शन करते हुए उन्हें मेजर इंजरी हुई है। 'लाल सिंह चड्ढा' और 'रक्षा बंधन' एक साथ रिलीज 11 अगस्त को 'लाल सिंह चड्ढा' और 'रक्षा बंधन' एक साथ रिलीज हो रही हैं। ये सिर्फ दो फिल्में ही नहीं हैं, बल्कि इंडस्ट्री के दो ए-लिस्टर्स आमिर खान और अक्षय कुमार के बीच भी बड़ा मुकाबला होने वाला है। दोनों ही बड़े बजट और बड़े स्टार्स की फिल्में हैं, जिनका हिट होना काफी जरूरी है। 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के फ्लॉप होने के बाद आमिर सालों से एक हिट फिल्म के इंतजार में हैं, वहीं अक्षय की भी बैक-टु-बैक तीन फिल्में फ्लॉप होने से उनका ट्रैक रिकॉर्ड खतरे में है। सोनाली बेंद्रे हुई थीं बॉडी शेमिंग का शिकार सोनाली बेंद्रे 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं। सोनाली ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि कभी उन्हें भी बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा था। सोनाली ने बताया कि वो बहुत पतली हुआ करती थीं और 90 के दशक में इसे अच्छा नहीं माना जाता था। सोनाली ने बताया, "90 के दशक में पतला होना ब्यूटी स्टेंडर्ड नहीं माना जाता था। लेकिन अगर आप कर्वी फिगर वाले हैं तो आपको खूबसूरत माना जाता था। मुझे तो लोगों ने यहां तक कहा था कि अगर आपका फिगर कर्वी नहीं हैं, तो आप बिल्कुल अट्रैक्टिव नहीं हैं।"


खबरें और भी हैं