1 आरबीआई ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए आए दिन किसी नई सुविधा का ऐलान करता रहता है। अब आरबीआई ने करोड़ों ग्राहकों के लिए एक और बड़ी घोषणा की है। आरबीआई ने रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम को दिसंबर 2020 से 24 घंटे सातों दिन चालू रखने का ऐलान किया है। यानी दिसंबर से आपको बड़ी रकम ट्रांसफर करने के लिए बैंक के खुलने और बंद होने का इंतजार नहीं करना होगा। 2 मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के बाद अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को कई उपायों की घोषणा की। इसमें 1 लाख करोड़ रुपए के ऑन-टैप टारगेटेड लॉन्ग टर्म रेपो ऑपरेशन (टीएलटीआरओ) भी शामिल है। खास सेक्टर्स में आर्थिक गतिविधियों में तेजी लाने और फाइनेंशियल मार्केट में लिक्विडिटी को बनाए रखने के लिए आरबीआई ने यह फैसला लिया है। 3 रियल एस्टेट सेक्टर में तेजी लाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को नए होम लोन के नियमों में बदलाव किया। 31 मार्च 2022 तक सैंक्सन किए गए सभी नए हाउसिंग लोन के लिए रिस्क वेट्स को तर्कसंगत बनाने और उसे लोन-टू-वैल्यू (एलटीवी) रेश्यो से लिंक करने का फैसला किया गया है। इस बदलाव से ग्राहकों के लिए ज्यादा लोन उपलब्ध होने की उम्मीद है। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि रोजगार पैदा करने और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने में रियल एस्टेट सेक्टर की भूमिका को देखते हुए यह बदलाव किया गया है। 4 सरकार ने प्याज की बेंगलोर रोज और कृष्णापुरम किस्मों के सीमित निर्यात की अनुमति दे दी है। कुछ शर्तों के साथ इन दोनों किस्मों के प्याज की 31 मार्च, 2021 तक 10-10 हजार मीट्रिक टन निर्यात किया जा सकता है। डायरेक्टर जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड अमित यादव ने एक बयान में यह जानकारी दी। कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्टर पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार के इस फैसले किसानों का सशक्तिकरण होगा और उनकी आय में बढ़ोतरी होगी। 5 रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार के लक्षण दिख रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2021) में पॉजिटिव ग्रोथ देखने को मिल सकता है। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि अर्थव्यवस्था में सुधार के लक्षण दिखने लगे हैं और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सबसे ज्यादा मजबूती है। उन्होंने कहा कि खाद्यान्नों के उत्पादन में देश में नया रिकॉर्ड बन सकता है। दास ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में जीडीपी में 9.5 फीसदी की गिरावट संभव है। 6 भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कहा कि खुदरा मुद्रास्फीति के चालू वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही तक तय लक्ष्य के आसपास रहने की उम्मीद है। हालांकि, सितंबर तिमाही के अंत तक इसके खुदरा मुद्रास्फीति के लिये तय 6 प्रतिशत की ऊपरी सीमा से ऊपर 6.8 प्रतिशत तक रहने का अनुमान है। 7 कोरोनावायरस महामारी से जूझ रही अर्थव्यवस्था में सुविधाजनक स्तर पर नकदी बनाए रखने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को आपन मार्केट ऑपरेशंस (ओएमओ) के तहत 20,000 करोड़ रुपए की सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद बिक्री करने की घोषणा की। ओएमओ अगले सप्ताह संचालित किया जाएगा, हालांकि इसके लिए अभी तारीख तय नहीं हुई है। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि आरबीआई सुविधाजनक स्तर पर नकदी बनाए रखेगा और आउटराइट और स्पेशल ओपन मार्केटट ऑपरेशंस के रूप में मार्केट ऑपरेशंस को संचालित करेगा। 8 कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन बीएसई सेंसेक्स 326.82 अंक ऊपर 40,509.49 और निफ्टी 79.60 अंक ऊपर 11,914.20 के स्तर पर बंद हुआ। रेपो रेट 4 फीसदी पर स्थिर रखने की खबर से बाजार में बैंकिंग शेयरों में शानदार खरीदारी है। निफ्टी बैंक इंडेक्स में 655 अंकों की बढ़त के साथ 23,846 के स्तर पर बंद हुआ । जबकि ऑटो और मेटल गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में विप्रो और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 4-4 फीसदी की बढ़त रही। इसके अलावा एक्सिस बैंक और एसबीआई के शेयरों में भी 3-3 फीसदी की तेजी रही। जबकि ग्रासिम का शेयर 3 फीसदी नीचे फिसलकर बंद हुआ है। 9 इंटरनेशनल बिजनेस मशीन कॉरपोरेशन का दो अलग-अलग पब्लिक कंपनियों में बंटवारा होने जा रहा है। कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ज्यादा मार्जिन वाले क्लाउड कंप्यूटिंग कारोबार के लिए यह बंटवारा होने जा रहा है। आईबीएम 2021 के अंत तक इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस यूनिट को नए नाम के साथ अलग कंपनी के रूप में लिस्ट करेगी। नई यूनिट ग्लोबल टेक्नोलॉजी सर्विस डिविजन का हिस्सा होगी। इसके पास 4600 क्लाइंट और 60 बिलियन डॉलर का ऑर्डर बैकलॉग होगा। 10 आईपीओ बाजार में कुछ उन कंपनियों का नंबर आ सकता है, जिनके बारे में आप बहुत ज्यादा जानते हैं। जिन कंपनियों की सेवाओं और प्रोडक्ट का आप ज्यादा उपयोग करते हैं। इनमें प्रमुख रूप से फ्लिपकार्ट, पेटीएम, जोमैटो, बिग बॉस्केट और अन्य कंपनियां हैं। यह कंपनियां वित्त वर्ष 2021 में या 2022 में आईपीओ ला सकती हैं। एक ग्लोबल ब्रोकरेज की रिपोर्ट के मुताबिक यह सभी भारतीय यूनिकॉर्न प्रथम और दूसरे स्तर के शहरों में देश में काफी प्रसिद्ध हैं। इनके प्रोडक्ट काफी फेमस हैं। 11 दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (डीएचएफएल) के प्रमोटर कपिल राजेश वधावन और धीरज राजेश बधावन को अब चेन्नई जेल भेज दिया गया है। इस बार वधावन बंधुओं को निवेशकों के 218 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी में जेल भेजा गया है। तमिलनाडु पुलिस की चेन्नई आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने मद्रास हाईकोर्ट के आदेश पर वधावन बंधुओं और अन्य के खिलाफ अगस्त 2020 में मुकदमा दर्ज किया था।