डबल मनी के मामले में जेल में बंद 2 आरोपी की जमानत मंजूर 4 को होगी रिहाई भाऊ से क्यों नहीं छूट रहा विवादों का पीछा भोपाल से आने वाले लिफाफे में होगा अध्यक्ष उम्मीदवार का नाम रकम दुगुनी करने के मामले में ढाई माह पूर्व पुलिस ने लांजी व किरनापुर में छापा मारकर करोड़ो रूपए जप्त करते हुए 11 आरोपीयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जिसमें गत दिनों सोमेंद्र कंकरायने और हेमराज आमाडारे सहित 9 लोगो की उच्च न्यायालय जबलपुर ने जमानत मंजूर कर उन्हें रिहा कर दिया गया। ठिक इसी तरह 2 अगस्त को जेल में बंद दो आरोपी किरनापुर निवासी अजय तिड़के एवं शिवजीत चिले की भी जमानत उच्च न्यायालय के द्वारा मंजूर कर ली गई है लेकिन रिहाई की प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण बालाघाट जेल में बंद अजय तिड़के की रिहाई नहीं हो पाई बताया जा रहा है कि 4 अगस्त को अजय तिड़के और शिवजीत चिले को बालाघाट जेल से रिहा किये जाने की संभावना है। इन दिनों पूर्व मंत्री और राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में है। पूज्य सिंधी पंचायत के कार्यक्रम कटंगी में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की बैठक में उन्होंने दो अलग-अलग बयान दिये थे पूज्य सिंधी पंचायत के कार्यक्रम में कांग्रेस को लेकर दिये बयान से कांग्रेसी भड़के थे फिर कटंगी में उन्होंने अधिकारियों को लपेटे में लिया था उसके बाद कटंगी टीआई का तबादला भी हुआ और बुधवार को बालाघाट में रोटरी क्लब द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में उन्होंने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सरसवार के पेशे और उनके दिवंगत नाना की स्मृति में बन रहे प्रवेश द्वार को लेकर भी कुछ कहा। पिछले एक पखवाड़े में यह तीसरा मौका था जब उन्होंने इस तरह के बयान दिये और कहीं ना कहीं विवादों के घेरे में आए। क्या गौरीशंकर बिसेन जानबूझकर ऐसे बयान देकर सुर्खियों में आ रहे है या उनकी यह सोची समझी रणनीति का एक हिस्सा है या इससे हटकर जिला पंचायत में मिली हार की प्रतिक्रिया में ऐसे वचन निकल रहे है जिससे भाऊ का विवादों से पीछा छुट ही नहीं रहा। । बालाघाट के नवनिर्वाचित भाजपा के पार्षद इन दिनों धार्मिक यात्रा पर बालाघाट से बाहर गए हुए है उनकी गैर मौजूदगी में पार्टी द्वारा बनाये गये पर्यवेक्षक संतोष जैन बुधवार को छिंदवाड़ा से बालाघाट पहुंचे। उन्होंने यहां पर भ्रमण पर ना जाने वाले तीन पार्षदों समेत अन्य 15 पार्षदों से मोबाईल पर चर्चा कर उनसे पालिका अध्यक्ष के नाम पर रायशुमारी की। अब उनके द्वारा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा को दिये जाने वाले संभावित नामों में से कोई एक नाम भोपाल से लिफाफे में बालाघाट पहुंचेगा और लिफाफा खुलते ही उम्मीदवार भाजपा का अधिकृत उम्मीदवार होगा। : कलेक्टर ने की ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने ०३ अगस्त को जिला पंचायत के परियोजना अधिकारियों, सामाजिक न्याय के अमले एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्रियों की बैठक लेकर ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। इस बैठक में वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जनपद पंचायतों व नगरीय निकायों के समग्र सुरक्षा विस्तार अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर डॉ मिश्रा ने बैठक में सबसे पहले विभिन्न पेंशन योजनाओं के नये प्रकरणों की स्वीकृति की समीक्षा की। उन्होंने कहा की सिकलसेल की बीमारी से ग्रसित बच्चों की पहचान कर उन्हें भी पेंशन योजना का लाभ दिलाया जाये। समग्र सुरक्षा विस्तार अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि स्कूल जाने वाले सभी बच्चों के समग्र आईडी बनायें। पेंशन हेतु पात्रता रखने वाले प्रथम दृष्टवया पात्र हितग्राहियों की संख्या अधिक होने एवं समग्र पेंशन पोर्टल अन्त र्गत निकायों की आई डी में पेंशन हेतु लंबित आवेदनों की संख्याप पर नराजगी व्त्प्र करते समग्र सुरक्षा विस्तार अधिकारी श्वेता रानी वैद्य दिव्या गणवीर एवं नुपुर झा सहित जनपद पचायत बालाघाट खैरलांजी लांजी किरनापुर बिरसा एवं मलाजखंड में पदस्थज समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तािर अधिकारियों का कार्य संतोषजनक नहीं होने के कारण उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। बालाघाट नगर के गोंदिया मार्ग पर रोटरी क्लब टाइगर के द्वारा बुधवार को विधायक गौरीशंकर बिसेन की मुख्य अतिथि के रूप में वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न कराया गया इस दौरान मुख्य भाजपा नेता रमेश रंगलानी वन संरक्षक एन के सनोडिया डीएफओ अभिनव पल्लव अमित पटोदी एसडीएम के सी बोपचे सीएसपी मिश्रा मौजुद थे। इस दौरान विधायक गौरीशंकर बिसेन ने अपनी उद्बोधन में कहा की एक वृक्ष लगाना सौ पुत्रों के समान है क्योंकि यही वृक्षों से ऑक्सीजन मिलती है। रोटरी क्लब का यह अच्छी पहल है कि वे शहर के मार्गो पर वृक्ष लगाकर मार्ग को हरा भरा कर रहे है। वहीं प्रदेश सरकार के द्वारा भी प्रदेश के सभी जिलों में वृक्षारोपण किया जा रहा है साथ ही विभिन्न संगठनों के माध्यम से बालाघाट शहर में वृक्षारोपण किया जा रहा है।