स्मॉल होल्डर पोल्ट्री स्कीम के गबन कांड में मॉनिटरिंग करने वाले चिकित्सकों को किया जा रहा प्रताड़ित चिकित्सा विभाग के चिकित्सकों ने उपसंचालक द्वारा मानसिक रूप से परेशान किए जाने की शिकायत को लेकर चिकित्सकों ने क्रांति राजपत्रित संघ को ज्ञापन सौंपा और प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई। चिकित्सकों का कहना है कि तीन वर्ष पहले स्मॉल होल्डर पोल्ट्री स्कीम शुरू की गई थी जिसमें वित्तीय अनियमितता सामने आई है उसमे मॉनिटरिंग करने वाले चिकित्सकों को भी शामिल किया जा रहा है। आपसी विवाद में धारदार हथियार से हमला ईएलसी चौक स्थित निगम के योजना कार्यालय के पास जूस की दुकान में दो युवकों के बीच हुए विवाद में दुकान संचालक ने युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में युवक के हाथ के पंजे के दो टुकड़े हो गए गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत को देखते हुए उसे नागपुर रेफर कर दिया। घटना रविवार रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने बताया कि साबलेवाड़ी निवासी सूजल साहू योजना कार्यालय के पास गन्ने का रस और नारियल पानी बेचने की दुकान चलाता है। रविवार की रात सोनपुर मल्टी निवासी आशीष पिता रमेश कोले उसकी दुकान यहां किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया इस विवाद में सूजल साहू ने आशीष कोले पर नारियल काटने के धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के लिए सौंपा ज्ञापन विधानसभा पांढुर्ना के अंतर्गत ग्रामपंचायत छावडी से आए ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि 25 वर्षो से डामरीकरण सड़क की मांग की जा रही है परंतु अब तक सड़क नही बन पाई है यदि अब सड़क का निर्माण नहीं किया गया तो ग्राम वासियों द्वारा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। युवक कांग्रेस ने सीएम की सद्बुद्धि के लिए किया हनुमान चालीसा का पाठ युवक कांग्रेस द्वारा सिमरिया सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर पहुँच कर हनुमान चालीसा का पाठ कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए सद्बुद्धि हेतु हनुमान जी से प्राथना की गयी। युवक कांग्रेस ने मध्यप्रदेश की जनता को झूठे मुख्यमंत्री से शीघ्र अतिशीघ्र मुक्ति मिल सके ऐसी मनोकामना मांगी। मतदान के के लिए प्रेरित करने निकाली वाहन रैली विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुये मतदाता जागरुकता अभियान के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी छिंदवाड़ा मनोज पुष्प के मार्गदर्शन में मतदाताओं कॉलेज व स्कूल के छात्र-छात्राओं शिक्षक शिक्षिकाओं की मोटर साइकिल रैली निकाली गयी। वाहन रैली स्थानीय पुलिस ग्राउंड से प्रारंभ होते हुये फब्बारा चौक ईएलसी चौक से होते हुये पुलिस ग्राउंड तक आयोजित की गई। रैली में मतदाताओं युवाओं शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लिया गया एवं मतदाताओं को मतदान का महत्व बताते हुये मतदान के प्रति प्रेरित किया गया। पटेल मंगल भवन में मनाई गई अन्ना भाऊ साठे का 103 वी जयंती साहित्य रत्न लोक शाहिर अन्ना भाऊ साठे का 103 वी जयंती समारोह पटेल मंगल भवन में मांग मातंग समाज द्वारा मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छिंदवाड़ा महापौर विक्रम आहाके है एवं समाज के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे। वरिष्ठ नागरिक संगठन ने मुख्यमंत्री का माना आभार वरिष्ठ नागरिक संगठन की कलेक्ट्रेट स्थित वरिष्ठ जन सुविधा केंद्र में बैठक संपन्न हुई। संगठन की विभिन्न महत्वपूर्ण विषय पांढुर्णा को जिला बनाने राज्य पेंशनर्स का मंहगाई भत्ता बढ़ानेसामाजिक सुरक्षा पेंशन बढाकर प्रतिमाह 1000 रुपए करने व लाडली बहिना की राशि 1250 रुपए करने इत्यादि मांगें पूरी होने पर सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त की और मुख्यमंत्री का आभार माना। वही संगठन में दस नए सदस्यों की नियुक्ति की गयी और संगठन की सौंसर तहसील इकाई गठित की गई व मारोती माकड़े को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। अंत में अध्यक्ष व स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर हरनाम सिंह भट्टी ने सदस्यों को स्वच्छता का महत्व बताया एवं स्वच्छता शपथ दिलाई। जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर मनोज पुष्प ने लोगों की समस्याओं और शिकायतों पर सुनवाई करते हुए उनका निराकरण किया। जनसुनवाई में एडीएम सहित एसडीएम तहसीलदार नायब तहसीलदार एवं अन्य विभागों के प्रमुख मौजूद थे। सरपंच और सचिव के खिलाफ अनियमितता की शिकायत जनपद पंचायत अमरवाड़ा के ग्राम जूंगावाड़ से आए ग्रामीणो ने जूंगावाड़ा में सचिव और सरपंच द्वारा मनमानी राशि का गबन किया जा रहा है जिसकी शिकायत को लेकर गांव के पंचों द्वारा कलेक्टर को आवेदन दिया गया। 25वर्षों से निवासी का निगम ने तोड़ा घर इंदिरा नगर वार्ड नंबर 11 में 25 वर्षों से निवासी डेहरिया परिवार का घर निगम द्वारा कुछ हिस्सा तोड़ दिया गया। परिवार का आरोप है कि भाजपा से जुड़े कुछ लोगों से विवाद हुआ था जिसके बाद यह कार्यवाही की गयी। परिवार का कहना है कि वे कहीं और मकान बनाने को तैयार थे घर खाली करने और दूसरी जमीन देने की बात निगम द्वारा कही गयी थी साथ ही 4 महीने का समय भी दिया गया था परंतु बिना जानकारी दिए प्रशासन ने मौक़े पर पहुंचकर मकान तोड़ दिया। वहीं प्रशासन के अनुसार परिवार जहां निवास कर रहा था। वह पार्क की जगह थी जिसके बाद मकान का कुछ हिस्सा तोड़ा गया है।