राष्ट्रीय
26-May-2020

1 सोमवार को 61 दिन बाद भारत में घरेलू उड़ानें तो शुरू हुई लेकिन 1162 में से 630 उड़ानें रद्द करनी पड़ी. 532 उड़ानों से 39,231 यात्रियों ने सफर किया. 2 फ्लाइट कैंसिल होने से हजारों यात्रियों को परेशानी हुई. भटकते हुए यात्रियों ने कहा कि एयरलाइंस ने उन्हें फ्लाइट कैंसिल होने की सूचना नहीं दी. 3 कर्नाटक में क्वॉरेंटाइन का नियम तोड़कर घर गए केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने कहा कि कुछ खास पदों पर काम कर रहे लोगों को इसके दिशा-निर्देशों पर छूट दी गई है. 4 वहीं सुप्रीम कोर्ट ने बीच की सीट खाली रखने पर सख्त रवैया अपनाते हुए कहा कि क्या कोरोना को पता है कि विमान में बैठे यात्रियों को संक्रमित नहीं करना. कोर्ट ने सरकार से कहा कि आपको जनता की नहीं एयर इंडिया की चिंता है. 5 भारत में कोरोनावायरस का संक्रमण गंभीर स्तर पर पहुंच चुका है. सक्रिय मरीजों के मामले में भारत 78,027 मरीजों के साथ पांचवें स्थान पर है. 6 कोरोनावायरस संक्रमण से रोजाना मौत के मामले में भारत चौथे नंबर पर पहुंच गया है. सोमवार को यहां 158 मौतें हुई. भारत से ऊपर ब्राजील, अमेरिका और मैक्सिको हैं. 7 कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रेमडेसिविर दवा का बिना क्लिनिकल ट्रायल उपयोग करने की सिफारिश की गई है. हालांकि दवा बनाने की अनुमति देने वाली संस्था ने अभी अंतिम फैसला नहीं लिया है. 8 चीन ने लद्दाख के गलवान क्षेत्र में तंबू गाड़ दिए हैं और एलएसी पर 5000 सैनिक तैनात किए हैं. चीन भारत से अपने नागरिक वापस बुला रहा है. 9 सारे विश्व में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 55.45 लाख हो चुकी है. इनमें से 23.26 लाख ठीक हो चुके हैं. 3 लाख 47 हजार 577 की मौत हो गई है. 10 कोरोनावायरस महामारी से मुकाबले में कमजोर साबित हो रहे अमेरिका में गोल्फ खेल रहे ट्रंप का विरोध हुआ , ब्राजील में राष्ट्रपति का घेराव किया गया , ब्रिटेन में प्रधानमंत्री चर्च के निशाने पर हैं.


खबरें और भी हैं